झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

दुमका में सब्जी विक्रेता की मिली लाश, घर वालों ने दोस्तों पर लगाया हत्या का आरोप - झारखंड न्यूज

दुमका में एक सब्जी विक्रेता का शव मिला है. शव प्रखंड कार्यालय के मेन गेट में मिला है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

Dead body of vegetable seller found in Dumka
Dead body of vegetable seller found in Dumka

By

Published : May 19, 2023, 12:59 PM IST

दुमकाः प्रखंड कार्यालय के प्रवेश द्वार पर एक युवक का शव बरामद मिला है. मृतक के शरीर पर गहरे चोट के निशान हैं. जिससे आशंका व्यक्त की जा रही है कि उसकी हत्या पीट पीटकर कर दी गई है.

ये भी पढ़ेंः दुमका में तेज आंधी का कहर, दीवार में दबकर वृद्ध किसान की मौत

सब्ज़ी विक्रेता था युवकःसदर प्रखंड के मुख्य गेट के अंदर आज एक युवक का शव बरामद होने से सनसनी फैल गई. मृतक की पहचान सिंटू कुमार नामक सब्जी विक्रेता के तौर पर की गई है. वह नगर थाना के कुम्हार पाड़ा इलाके का रहने वाला था. लोगों ने जब शव को देखा तो इसकी सूचना नगर थाना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही नगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए फूलोझानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया. जिस स्थान पर शव मिला उसके समीप तीन साइकिल और रस्सी भी रखी हुई थी. पुलिस ने उसे भी जब्त कर लिया है.

घरवालों ने दोस्तों पर जताया शकःमृतक सिंटू कुमार के परिजनों का कहना है कि गुरुवार की शाम वह दुकान से कुछ पैसे लेकर अपने दोस्तों के साथ निकला था. उसके बाद रात में घर वापस नहीं आया. सुबह में जानकारी प्राप्त हुई थी उसका शव प्रखंड कार्यालय के गेट के पास रखा हुआ है. घरवालों का कहना है कि उसके दोस्तों ने ही उसे मारा है. वे पुलिस से न्याय की गुहार लगा रहे हैं.

क्या कहते हैं थाना प्रभारीःइस मामले में दुमका नगर थाना के प्रभारी अरविंद कुमार ने बताया कि सिंटू कुमार नामक युवक का शव बरामद किया गया है. शव देखकर ऐसा प्रतीत होता है कि उसकी हत्या की गई है. क्योंकि बॉडी पर काफी चोट के निशान हैं. थाना प्रभारी ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है. परिवार वालों की तरफ से जो आवेदन आएगा उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details