दुमकाः जिले के विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के श्रीअमड़ा गांव के बाहर सुनसान इलाके से बीती शाम पुलिस ने पेड़ से लटकता हुआ एक लड़की का शव बरामद किया है(dead body of girl found in dumka). मृतका की उम्र 14 साल के आसपास है. दरअसल कुछ लोग उस रास्ते गुजर रहे थे तो उन्होंने शव को देखा तो पुलिस को सूचित की.
पुलिस ने शव की ली तलाशीः सूचना के बाद थाना प्रभारी सुजीत उरांव मौके पर पहुंचे और शव कब्जे में लिया. तलाशी में लड़की के पास से ऐसा कुछ नहीं मिला. जिससे उसके बारे में कुछ पता चल पाता. थानेदार ने गांव के लोगों से शिनाख्त कराई, लेकिन कोई पहचान नहीं सका. पुलिस ने शिनाख्त के लिए हर संभव प्रयास किया. लेकिन कुछ पता नहीं चला. शव की तस्वीर सभी थानों और आसपास के इलाकों में भेज दी गई है ताकि उसकी शिनाख्त की जा सके. अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट में स्पष्ट होगा कि मामला क्या है. युवती ने आत्महत्या की है या फिर किसी ने उसकी हत्या कर शव को फंदे से लटका दिया.
पेड़ से लटका मिला लड़की का शव, हत्या की आशंका - jharkhand news
दुमका में एक लड़की की लाश मिली है. लड़की की पहचान नहीं हो सकी है. घटना विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र की है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
रानीश्वर थाना क्षेत्र की रहने वाली थी मृतक:पुलिस को मृतक की शिनाख्त करने में थोड़ी मशक्कत करनी पड़ी, लेकिन छानबीन में पता चला कि वह दुमका जिले के रानीश्वर थाना क्षेत्र की रहने वाली थी. फौरन उसके परिवार को बुलाया गया तो पता चला कि किशोरी मजदूरी का काम करती थी और प्रतिदिन रानीश्वर से आती जाती थी. कभी कभी वह जामा थाना में अपनी मौसी के घर मे भी रुक जाती. इधर उसका संपर्क एक राज मिस्त्री से हो गया था दोनों के बीच प्रेम प्रसंग चला जिसके दौराव वह गर्भवती हो गई.
डीआईजी सुदर्शन प्रसाद मंडल ने दी जानकारी:दुमका डीआईजी सुदर्शन प्रसाद मंडल ने जानकारी दी कि इस मामले के आरोपी युवक की गिरफ्तारी हो चुकी है. लड़की नाबालिग है और वह गर्भवती थी. इस मामले में आईपीसी की धारा 376, 302 और पॉक्सो एक्ट की धारा लगाई गई है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ की जा रही है अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि उसने हत्या क्यों की गई.