दुमकाः शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के आसनबनी गांव में मातू सोरेन नामक 35 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई. मातू का शव पेड़ पर फंदे लटकता हुआ मिला. जानकारी मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच पड़ताल की.
मृतक के भाई भूजंग सोरेन का कहना है कि मातू की हत्या की गई है. हत्या में मातू की पत्नी धनी मरांडी का हाथ है. भूजंग ने कहा कि मातू और उसकी पत्नी के बीच हमेशा किसी न किसी बात को लेकर लड़ाई होती रहती थी. मातू की मौत के एक दिन पहले भी दोनों में काफी बहस हुई थी.