दुमका: जिले के मसानजोर डैम में डूबे एक ही परिवार के तीन लोगों में से दो के शव को बाहर निकाल लिया गया है. बीते दिन नहाने के दौरान तीनों लोग डूब गए थे. जिसमें से एक का शव कल ही बाहर निकाल लिया गया था. आज गोताखोरों ने 30 वर्षीय रंजीत पूजहर और उनके चार वर्षीय पुत्र अरुण पुजहर के शव को ढूंढ निकाला, जबकि पुत्री का शव कल ही निकाल लिया गया था.
यह भी पढ़ें:दो बच्चों सहित पिता की डूबने से मौत, मसानजोर डैम में नहाने के दौरान हुआ हादसा
क्या है पूरा मामला:बता दें कि शुक्रवार की शाम मसानजोर डैम में स्नान करने के दौरान धाजापाड़ा गांव निवासी रंजीत पुजहर के साथ ही उनके बेटा और बेटी की भी डूबने से मौत हो गई थी. तत्काल सात वर्षीय पुत्री झुनकी पुजहर के शव को बरामद कर लिया गया था. लेकिन पिता और बेटे का शव बरामद नहीं हो पाया था. रात भर पिता-पुत्र के शव की तलाश की गई, पर सफलता नहीं मिली. जिसके बाद आज सुबह गोताखोरों ने रंजीत पुजहर और उसके 04 वर्षीय पुत्र अरुण पुजहर के शव को खोज निकालाय तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.