दुमका: फुलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में मरीजों को अच्छी स्वास्थ्य सुविधा मिल रही है या नहीं इसे लेकर दो आईएएस ऑफिसरों ने अचानक हॉस्पिटल का निरीक्षण किया. उन्होंने पाया कि अस्पताल में दवा मौजूद होने के बाद भी मरीजों को नहीं दी जा रही है. इसके साथ मरीजों के इलाज से संबंधित कई कमियां भी उजागर हुईं हैं. टीम ने कार्रवाई के तौर पर दवा वितरण संबंधित कार्य में लगे फार्मासिस्ट मनोज झा को नोटिस जारी किया है.
इसे भी पढ़ें:खूंटी सदर अस्पताल में मरीज की मौत के बाद परिजनों ने किया हंगामा, दरवाजे पर लगे शीशे तोड़े
दुमका के उप विकास आयुक्त अभिजीत सिन्हा और प्रशिक्षु महिला आईएएस प्रांजल ढांडा के द्वारा सोमवार को फुलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल का निरीक्षण किया गया. उन्होंने पाया कि मरीज पंजीकरण काउंटर पर अधिक भीड़ लगी हुई है. जिसके आलोक में पंजीकरण काउंटर की संख्या बढ़ाने और भीड़ को कतारबद्ध करने के लिए उचित निर्देश दिए गए. इसके बाद अस्पताल में कुछ मरीज जांच टीम को देख कर उनको अपनी समस्या बताने लगे. इस दौरान मरीजों नें फार्मेसी काउंटर से दवा नहीं मिलने की शिकायत की. जिसके बाद अधिकारियों ने जांच में पाया कि कुछ दवा स्टॉक में होने के बाद भी मरीजों को नहीं दी जा रही है.
इस मामले को लेकर फार्मासिस्ट मनोज झा को तत्काल नोटिस भेजा गया. इसके साथ ही मौके पर उपस्थित मेडिकल कॉलेज अस्पताल के सुपरिटेंडेंट डॉ अनुकरण पूर्ति को निर्देश दिया गया कि सभी चिकित्सक और फार्मासिस्ट के साथ बैठक कर आवश्यक दवाओं की उपलब्धता का आकलन करें और आवश्यकतानुसार जरूरी दवाओं का प्रोक्योरमेंट कर अस्पताल में उपलब्धता सुनिश्चित कराएं.
अन्य कमियों पर तुरंत एक्शन लेने का दिशा निर्देश:उप विकास आयुक्त अभिजीत सिन्हा ने आईसीयू वार्ड का भी बारीकी से निरीक्षण किया. उन्होंने इस वार्ड में चल रहे रिपेयरिंग कार्य को जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश दिया. जिसमें सभी बेड पर पर्दा, सभी बेड के लिए अलग-अलग ट्रॉली, अलग-अलग मॉनिटर लगाने सहित अन्य जरूरी उपकरण शामिल हैं. इसके साथ ही लेबर वार्ड में बेड की संख्या बढ़ाने, सभी वार्डों में माइक सिस्टम लगाने, वार्ड के बाहर रोगी के अटेंडेंट के लिए कुर्सी लगाने, ओपीडी में अतिरिक्त कुर्सी लगाने, वार्डों की बेहतर साफ-सफाई कराने, वार्ड में मरीजों के बेड के पास डस्टबीन लगाने और अन्य स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृढ़ करने का निर्देश दिया.
इस निरीक्षण के बाद फुलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल के सुपरिटेंडेंट डॉ. अनुकरण पूर्ति ने कहा कि निरीक्षण के बाद जो दिशा निर्देश मिले हैं उसे जल्द से जल्द पूरा किया जाएगा. हमारे अस्पताल में विकास संबंधित कई कार्य चल रहे हैं जिसके पूरा हो जाने के बाद मरीजों की सुविधा में काफी बढ़ोतरी होगी.