झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

दुमका की DC ने मकान मालिकों को दी चेतावनी, किराये के लिए किया परेशान तो होगी कार्रवाई

कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर जिला प्रशासन की तरफ से सतर्कता बरती जा रही है. इस दौरान पूरे देश में लॉकडाउन का दौर चल रहा है. वहीं, डीसी राजेश्वरी बी ने मकान मालिकों को किराएदारों से पैसे के लिए परेशान नहीं करने की चेतावनी दी है.

DC Rajeshwari B warns landlords for rent in dumka
DC राजेश्वरी बी ने मकान मालिकों को दी चेतावनी

By

Published : Apr 1, 2020, 11:40 AM IST

दुमका: कोरोना वायरस के इस महामारी के दौर में जिला प्रशासन ने लोगों को परेशानी ना हो इसे लेकर हर तरह की कोशिश में लगी है. वहीं, लोगों से अपील भी कर रही है कि घर में रहे, सुरक्षित रहे. इस संबंध में जिले की उपायुक्त राजेश्वरी बी ने मकान मालिकों को चेतावनी दी है.

डीसी राजेश्वरी बी ने जनसंपर्क विभाग के माध्यम से एक पत्र जारी किया है. उन्होंने निर्देश दिया है कि कोई भी मकान मालिक अपने मकान या प्रतिष्ठान के किराएदार को दो महीने तक किराए के लिए दबाव नहीं डालेंगे. सात ही किरायदारों को किराए के लिए परेशान नहीं करेंगे, वहीं किराए नहीं देने पर मकान खाली करने की धमकी भी न दें.

ये भी पढ़ें- झारखंड में लॉकडाउन के दौरान हैं परेशान तो ईटीवी भारत बनेगा आपकी आवाज

उपायुक्त ने चेतावनी देते हुए मकान मालिकों को कहा कि अगर यह सूचना मिलती है कि प्रतिष्ठान या मकान में रहने वाले किराएदार को किराया के लिए परेशान किया जा रहा है तो आप पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी. वहीं, उन्होंने कहा कि इस महामारी के दौर में एक-दूसरे की समझने की जरूरत है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details