दुमका: कोरोना वायरस के इस महामारी के दौर में जिला प्रशासन ने लोगों को परेशानी ना हो इसे लेकर हर तरह की कोशिश में लगी है. वहीं, लोगों से अपील भी कर रही है कि घर में रहे, सुरक्षित रहे. इस संबंध में जिले की उपायुक्त राजेश्वरी बी ने मकान मालिकों को चेतावनी दी है.
डीसी राजेश्वरी बी ने जनसंपर्क विभाग के माध्यम से एक पत्र जारी किया है. उन्होंने निर्देश दिया है कि कोई भी मकान मालिक अपने मकान या प्रतिष्ठान के किराएदार को दो महीने तक किराए के लिए दबाव नहीं डालेंगे. सात ही किरायदारों को किराए के लिए परेशान नहीं करेंगे, वहीं किराए नहीं देने पर मकान खाली करने की धमकी भी न दें.