झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

दुमका: डीसी राजेश्वरी बी ने स्वास्थ्य केंद्र का किया निरीक्षण, दिए ये दिशा निर्देश - डीसी राजेश्वरी बी ने चिहुटियां स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया

दुमका उपायुक्त राजेश्वरी बी ने सरैयाहाट प्रखंड स्थित चिहुटियां स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने वहां कई कमियां पाईं और उसे ठीक करने का निर्देश दिया.

DC Rajeshwari B inspected health center of chihutiya
उपायुक्त राजेश्वरी बी ने चिहुटियां स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया

By

Published : Mar 5, 2021, 10:57 PM IST

दुमका: उपायुक्त राजेश्वरी बी ने जिले के सरैयाहाट प्रखंड स्थित चिहुटियां गांव के स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने पाया कि यहां लोगों को सही ढंग से स्वास्थ्य सुविधा नहीं दी जा रही है. दवा भी सही ढंग से उपलब्ध नहीं है और जो उपलब्ध है, वह रजिस्टर में मेंटेन नहीं हैं.

जानकारी देते उपायुक्त राजेश्वरी बी

ये भी पढ़ें-RIMS की लचर व्यवस्था को लेकर दायर याचिका पर हाई कोर्ट में सुनवाई, निदेशक से मांगा जवाब

मिली कई खामियां

केंद्र में डेली मरीज की भी संख्या काफी कम नजर आई और प्रसव के आंकड़े तो इक्के-दुक्के ही दिखें. इस तरह की खामियों को देख उपायुक्त भड़क उठीं और चिहुंटिया स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा पदाधिकारी और कर्मियों पर कार्रवाई की बात कही. उपायुक्त ने लोगों की सुविधाओं के लिए रात में भी कर्मियों को कार्य करने का निर्देश दिया. उन्होंने स्वास्थ्यकर्मियों को पूरी ईमानदारी से लोगों तक स्वास्थ्य सेवा पहुंचाने का निर्देश दिया.

निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने कहा कि स्वास्थ्य कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्यकर्मी ससमय स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचे और मरीजों का इलाज तत्परता के साथ करें. निरीक्षण के क्रम में उप स्वास्थ्य केंद्र को पूरी तरह से स्वच्छ और सुंदर रखने समेत अन्य कई दिशा निर्देश दिए.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details