दुमका: झारखंड की उपराजधानी दुमका में परंपरा के अनुसार इस वर्ष भी स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर झारखंड के राज्यपाल तिरंगा फहराएंगे. पुलिस लाइन मैदान में आयोजित समारोह में राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू झंडोत्तोलन करेंगी. इस अवसर पर होने वाले कार्यक्रम का एक फाइनल रिहर्सल गुरुवार को दुमका उपायुक्त राजेश्वरी बी के देखरेख में पुलिस लाइन मैदान ने हुआ, जिसमें डीसी ने परेड की सलामी ली.
क्या कहा उपायुक्त ने
जिले की उपायुक्त राजेश्वरी बी ने कहा कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी उपराजधानी दुमका के पुलिस लाइन में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राजकीय समारोह का आयोजन किया जाएगा. राज्यपाल की ओर से झंडोत्तोलन किया जाएगा. कोविड-19 के संक्रमण को ध्यान में रखते हुए कम से कम कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. उन्होंने कहा कि हर वर्ष स्वतंत्रता दिवस के पूर्व संध्या पर आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम और राजभवन में आयोजित एट होम कार्यक्रम का आयोजन इस बार नहीं किया जाएगा. मुख्य कार्यक्रम के रूप में झंडोत्तोलन और राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू का संबोधन होगा. साथ ही इस दौरान राज्यपाल की ओर से कोरोना वारियर्स को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया जाएगा.