झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

दुमका मेडिकल कॉलेज के कोविड लेबोरेटरी का उपायुक्त ने किया निरीक्षण, अधिकारी और चिकित्सक रहे मौजूद - dumka medical college news

दुमका जिले में मंगलवार को मेडिकल कॉलेज के कोविड-19 टेस्टिंग लेबोरेटरी का उपायुक्त ने निरीक्षण किया. इस दौरान डीएमसीएच के अधिकारी और चिकित्सक मौजूद रहे.

dumka news
दुमका मेडिकल कॉलेज के कोविड लेबोरेटरी का उपायुक्त ने किया निरीक्षण

By

Published : Aug 4, 2020, 10:38 PM IST

दुमका: उपायुक्त राजेश्वरी बी ने दुमका मेडिकल कॉलेज में बनाए जा रहे कोविड-19 टेस्टिंग लेबोरेटरी का निरीक्षण किया. इस मौके पर डीएमसीएच के अधिकारी और चिकित्सक भी मौजूद रहे. वर्तमान में कोरोना टेस्ट सेंपल धनबाद भेजा जा रहा है, जिसके रिपोर्ट आने में एक सप्ताह का समय लग जा रहा है. इस प्रयोगशाला के शुरू हो जाने से यह रिपोर्ट दो दिनों में आ जाएगा.

उपायुक्त ने दी जानकारी
उपायुक्त राजेश्वरी बी ने बताया कि झारखंड सरकार के स्वास्थ्य विभाग की तरफ से कोरोना टेस्टिंग लेबोरेटरी बनकर लगभग तैयार हो गया है. यह कोविड-19 टेस्टिंग लैबोरेटरी का कार्य अंतिम चरण में है. इसमें कार्य करने वाले कर्मियों का ट्रैनिंग प्रक्रियाधीन में है. बहुत ही जल्द इस लेब्रोटरी में टेस्टिंग का काम शुरू हो जाएगा.


इसे भी पढ़ें-झारखंड में लगातार बढ़ रहा कोरोना संक्रमण का प्रकोप, अब तक 13,671 संक्रमित, 128 की मौत


कोरोना संक्रमण केस
बता दें कि जिले में एक साथ 38 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. इसमें जिले के जरमुंडी थाना के 33 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. इसके साथ ही दुमका केंद्रीय कारा के जेलर समेत दो कर्मी भी पॉजिटिव पाए गए. इसकी जानकारी दुमका के सिविल सर्जन डॉ. अनंत कुमार झा ने दी थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details