झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

दुमका: पहली सोमवारी को लेकर प्रशासन मुस्तैद, चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था - झारखंड न्यूज

पहली सोमवारी को लेकर दुमका जिला प्रसासन पूरी तरह सतर्क है. इसको लेकर उपायुक्त राजेश्वरी बी ने सभी महत्वपूर्ण गेटों पर पुलिस के साथ-साथ मजिस्ट्रेट को भी लगाया गया है, साथ ही उन्होंने श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो इसको लेकर सख्त हिदायत भी दी.

दुमका: पहली सोमवारी को लेकर प्रशासन मुस्तैद

By

Published : Jul 21, 2019, 11:19 PM IST

दुमका: जिला प्रसासन ने बासुकिनाथ आने वाले सभी श्रद्धालुओं के लिए विशेष व्यवस्था की है. उपायुक्त राजेश्वरी बी ने कहा कि भीड़ से निपटने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह तैयार है. उनहोंने कहा कि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा नहीं होने दिया जाएगा. कतार बद्ध तरीके से कांवरियों को बाबा पर जल अर्पण कराने की व्यवस्था की गई है, साथ ही सभी गेटों पर मजिस्ट्रेट को सतर्क रहने का निर्देश दिया गया है.

पहली सोमवारी को लेकर बासुकिनाथ धाम में जिला प्रशासन सतर्क है. भीड़ से निपटने के लिए मजिस्ट्रेट को तैयार रहने को कहा गया है. बता दें कि सोमवार को बासुकिनाथ में भीड़ बहुत ज्यादा हो जाती है. इस वजह से कांवरियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इसको लेकर भीड़ से निपटने के लिए प्रशासन पहले से तैयार है.

ये भी पढ़ें-दुमका: मोबाइल शोरूम में हुई लाखों की चोरी, नगद पर भी किया हाथ साफ

उपायुक्त राजेश्वरी बी ने कहा कि सभी महत्वपूर्ण गेटों पर पुलिस के साथ-साथ मजिस्ट्रेट को भी लगाया गया है. साथ ही श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो इसको लेकर सख्त हिदायत भी दी गई. उन्होंने कहा कि भीड़ से निपटने के लिए किसी भी तरह की कोताही न बरते और इसका भी ध्यान रखा जाए कि श्रद्धालुओं को कतार से ही जल अर्पण कराए. लाइन में किसी प्रकार की घुसपैठ न हो.

ABOUT THE AUTHOR

...view details