दुमका: जिला प्रसासन ने बासुकिनाथ आने वाले सभी श्रद्धालुओं के लिए विशेष व्यवस्था की है. उपायुक्त राजेश्वरी बी ने कहा कि भीड़ से निपटने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह तैयार है. उनहोंने कहा कि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा नहीं होने दिया जाएगा. कतार बद्ध तरीके से कांवरियों को बाबा पर जल अर्पण कराने की व्यवस्था की गई है, साथ ही सभी गेटों पर मजिस्ट्रेट को सतर्क रहने का निर्देश दिया गया है.
पहली सोमवारी को लेकर बासुकिनाथ धाम में जिला प्रशासन सतर्क है. भीड़ से निपटने के लिए मजिस्ट्रेट को तैयार रहने को कहा गया है. बता दें कि सोमवार को बासुकिनाथ में भीड़ बहुत ज्यादा हो जाती है. इस वजह से कांवरियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इसको लेकर भीड़ से निपटने के लिए प्रशासन पहले से तैयार है.