झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

दुमकाः शिकंजे में आया अपराधी, मजदूरों के ATM से किया लाखों का ट्रांजैक्शन - cyber criminal arrested in dumka

दुमका के काठीकुंड थाना की पुलिस ने आलूबेड़ा गांव से जुलकर अंसारी को साइबर अपराध के मामले में गिरफ्तार किया है. उसके पास से छह एटीएम कार्ड और दो चेकबुक बरामद किए गए हैं. एक मजदूर ने काठीकुंड थाने में यह शिकायत की है कि उसके खाते से रुपए का ट्रांजैक्शन हो रहा है. उसका एटीएम जुलकर अंसारी के पास है. पुलिस ने एक टीम बनाकर जुलकर को गिरफ्तार किया तो पता चला कि वह साइबर अपराध का पैसा मजदूरों के एटीएम में मंगाता है.

cyber criminal arrested  in dumka, दुमका में साइबर अपराधी की गिरफ्तारी
काठीकुंड थाना

By

Published : Aug 31, 2020, 6:15 PM IST

दुमकाः जिले के काठीकुंड थाना की पुलिस ने आलूबेड़ा गांव से जुलकर अंसारी को साइबर अपराध के मामले में गिरफ्तार किया है. उसके पास से छह एटीएम कार्ड और दो चेकबुक बरामद किए गए हैं. दरअसल जुलकर अंसारी मजदूरों का मेट का काम करता है. इसके तहत वह मजदूरों के ग्रुप को बाहर ले जाकर काम पर लगाता है.

काठीकुंड थाना

जुलकर अंसारी मजदूरों का बैंक खाता भी खुलवाता है, जिसका एटीएम वह यह कह कर ले लेता था कि मजदूर बाहर में काम करेंगे तो उनके खाते में जो पैसा आएगा, वह पैसा जुलकर उनके परिवार वालों को देगा. जुलकर के पास जो एटीएम कार्ड्स बरामद हुए वो सभी मजदूरों के नाम से ही हैं.

एक मजदूर ने की शिकायत

एक मजदूर ने काठीकुंड थाने में यह शिकायत की है कि उसके बैंक खाते से लाखों रुपए का ट्रांजैक्शन हो रहा है. उसका एटीएम जुलकर अंसारी के पास है. पुलिस ने एक टीम बनाकर जुलकर को गिरफ्तार किया तो पता चला कि वह साइबर अपराध का पैसा मजदूरों के एटीएम में मंगाता है. पुलिसिया जांच और गिरफ्तार युवक से पूछताछ में उसने साइबर अपराध से जुड़े कई लोगों के नाम भी बताए हैं. ये सभी दुमका और देवघर के रहने वाले हैं.

और पढ़ें-तेज प्रताप ने रांची में दर्ज FIR पर जताई नाराजगी, बोले- सरकार की गलती, उनके ऊपर दर्ज हो केस

क्या कहते हैं साइबर डीएसपी

इस संबंध में दुमका के साइबर डीएसपी श्रीराम समद ने बताया कि पुलिस इस मामले में गहनता से जांच कर रही है कि और कितने लोगों के एटीएम का प्रयोग जुलकर कर रहा था. साथ ही साथ उसने जो अपराधियों के नाम बताए हैं उसकी भी गिरफ्तारी की जाएगी.

लोगों से की अपील

साइबर डीएसपी ने लोगों से खासतौर पर मजदूरों से अपील की है कि वो अपना एटीएम कार्ड का इस्तेमाल किसी और को ना करने दें. इससे साइबर अपराध की संभावना काफी रहती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details