दुमकाः जिले के काठीकुंड थाना की पुलिस ने आलूबेड़ा गांव से जुलकर अंसारी को साइबर अपराध के मामले में गिरफ्तार किया है. उसके पास से छह एटीएम कार्ड और दो चेकबुक बरामद किए गए हैं. दरअसल जुलकर अंसारी मजदूरों का मेट का काम करता है. इसके तहत वह मजदूरों के ग्रुप को बाहर ले जाकर काम पर लगाता है.
जुलकर अंसारी मजदूरों का बैंक खाता भी खुलवाता है, जिसका एटीएम वह यह कह कर ले लेता था कि मजदूर बाहर में काम करेंगे तो उनके खाते में जो पैसा आएगा, वह पैसा जुलकर उनके परिवार वालों को देगा. जुलकर के पास जो एटीएम कार्ड्स बरामद हुए वो सभी मजदूरों के नाम से ही हैं.
एक मजदूर ने की शिकायत
एक मजदूर ने काठीकुंड थाने में यह शिकायत की है कि उसके बैंक खाते से लाखों रुपए का ट्रांजैक्शन हो रहा है. उसका एटीएम जुलकर अंसारी के पास है. पुलिस ने एक टीम बनाकर जुलकर को गिरफ्तार किया तो पता चला कि वह साइबर अपराध का पैसा मजदूरों के एटीएम में मंगाता है. पुलिसिया जांच और गिरफ्तार युवक से पूछताछ में उसने साइबर अपराध से जुड़े कई लोगों के नाम भी बताए हैं. ये सभी दुमका और देवघर के रहने वाले हैं.