दुमका: जरमुंडी प्रखंड के केसरी गांव स्थित जिले के एकमात्र प्रसिद्ध सूर्य मंदिर में रविवार को पूजा अर्चना के लिए हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी. मंदिर की ख्याति दिनों-दिन बढ़ रही है. जिसके कारण यहां विशेष तिथियों को होने वाले पूजा अनुष्ठान में शामिल होने के लिए स्थानीय सहित दूरदराज के श्रद्धालु पहुंचते हैं.
ये भी पढ़ें- बुंडू सूर्य मंदिर में 25 और 26 जनवरी को मेले का आयोजन, 25 साल पुराना है इतिहास
श्रद्धालुओं के लिए पर्याप्त सुविधाएं नहीं हैं उपलब्ध
मंदिर के मुख्य पुजारी उगन राय ने बताया कि जो भी भक्त सूर्य भगवान की इस मंदिर में मन्नत मांगते हैं भगवान भास्कर उनकी मुरादें पूरी करते हैं. भक्तों की मनोकामना पूर्ण होने पर वे विशेष तिथियों पर होने वाले पूजा-पाठ में भाग लेते हैं और बकरे की बलि दी जाती है. बासुकीनाथ धाम से महज 8 किलोमीटर की दूरी पर केसरी गांव में स्थित सूर्य मंदिर का विकास होना अभी बाकी है. सुविधाओं की कमी के कारण दूरदराज से आने वाले श्रद्धालुओं को रात्रि में विश्राम करने के लिए काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. मंदिर कमेटी के सुबोध यादव ने कहा कि इस मंदिर पर सरकार को ध्यान देना चाहिए और यात्रियों के ठहरने सहित पेयजल की समुचित व्यवस्था होनी चाहिए.