झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

दुमका: दिवाली पर मंदिरों में उमड़ी भीड़, सुख-समृद्धि के लिए लोगों ने जलाए दीपक - भव्य पूजा-पंडाल

दीपावली के मौके पर दुमका में काफी रौनक है. रविवार को दिनभर शहर के मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ देखने को मिली. शहर में कई जगहों पर काली पूजा का आयोजन किया गया है. जिसको लेकर कई भव्य और आकर्षक पूजा-पंडाल भी बनाए गए हैं.

पूजा करते श्रद्धालु भक्त

By

Published : Oct 27, 2019, 9:12 PM IST

दुमका: झारखंड की उपराजधानी समेत पूरे राज्य में दीपावली धूम-धाम से मनाई जा रही है. सुख-समृद्धि की प्राप्ति के लिए लोग भगवान की पूजा-अर्चना कर रहे हैं. जिसके लिए सुबह से ही शहर के मंदिरों में श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है.

देखें पूरी खबर

दिवाली के मौके पर जिले भर में रविवार को मंदिरों में खूब भीड़ रही, लोग दिनभर पूजा-अर्चना के लिए मंदिर में पहुंचते रहे. दीपावली को लेकर मंदिरों के साथ-साथ पूरे शहर को रंग बिरंगे लाइट से सजाया गया है. शहर के लोग घरों से शहर की रौनक देखने निकल रहे हैं. शहर के सभी मंदिरों को आकर्षक ढंग से सजाया गया है. मंदिर परिसर ही नहीं बल्कि उसके आस-पास की जगह रंग बिरंगे झालर वाले लाइट और फूलों से सजाया गया है, जो आकर्षक लग रहे हैं.

ये भी देखें:- सीएम रघुवर दास ने दिया जमशेदपुर को दीपावली तोहफा

दिवाली के मौके पर शहर में काली पूजा का आयोजन किया गया है. जिसको लेकर कई जगहों पर मां काली की भव्य पूजा-पंडाल बनाए गए हैं. मां काली के दर्शन के लिए भक्तों की भीड़ मंदिरों और पंडालों में उमड़ रही है, खासतौर पर महिला श्रद्धालु देवी-देवताओं की प्रतिमा के सामने दीपक जलाकर सुख-समृद्धि की कामना कर रही हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details