दुमका: झारखंड की उपराजधानी समेत पूरे राज्य में दीपावली धूम-धाम से मनाई जा रही है. सुख-समृद्धि की प्राप्ति के लिए लोग भगवान की पूजा-अर्चना कर रहे हैं. जिसके लिए सुबह से ही शहर के मंदिरों में श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है.
दिवाली के मौके पर जिले भर में रविवार को मंदिरों में खूब भीड़ रही, लोग दिनभर पूजा-अर्चना के लिए मंदिर में पहुंचते रहे. दीपावली को लेकर मंदिरों के साथ-साथ पूरे शहर को रंग बिरंगे लाइट से सजाया गया है. शहर के लोग घरों से शहर की रौनक देखने निकल रहे हैं. शहर के सभी मंदिरों को आकर्षक ढंग से सजाया गया है. मंदिर परिसर ही नहीं बल्कि उसके आस-पास की जगह रंग बिरंगे झालर वाले लाइट और फूलों से सजाया गया है, जो आकर्षक लग रहे हैं.