झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सावन पूर्णिमा के अंतिम दिन बासुकिनाथ मंदिर में लगी शिव भक्तों की भीड़, रक्षा बंधन का भी मनाया जा रहा त्योहार - Jharkhand latest news

बासुकिनाथ मंदिर में सावन पूर्णिमा के अंतिम दिन और रक्षाबंधन के अवसर पर श्रद्धालुओं की लंबी कतार देखी जा रही है. श्रद्धालु बाबा भोलेनाथ को रक्षा बंधन पर अर्पित कर रहे हैं.

crowd-shiva-devotees-in-basukinath-temple-occasion-of-sawan-purnima-and-raksha-bandhan
crowd-shiva-devotees-in-basukinath-temple-occasion-of-sawan-purnima-and-raksha-bandhan

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Aug 31, 2023, 1:26 PM IST

दुमका:सावन पूर्णिमा के अंतिम दिन और रक्षाबंधन के अवसर पर विश्व प्रसिद्ध बाबा बासुकीनाथ धाम मंदिर में सुबह से ही भक्तों की भीड़ लगी हुई है. जिसमें श्रद्धालु जलार्पण के लिए लंबी कतार लगाए हुए हैं. बासुकीनाथ मंदिर सहित आसपास के छोटे-बड़े अन्य शिवालयों में पूजा अर्चना की जा रही है.

इसे भी पढ़ें:Video: अंतिम सोमवारी पर देवघर बाबा मंदिर मे उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, बम भोले के नारों से गूंजा पूरा शहर
श्रावणी मेला के समापन पर आज गुरूवार को बासुकीनाथ मंदिर में भक्तों की काफी भीड़ उमड़ी है. यहां के साथ आसपास के छोटे-बड़े अन्य शिवालयों में पूजा अर्चना की जा रही है और भोलेनाथ को राखी अर्पित की जा रही है. यहां भक्तों के द्वारा भोलेनाथ पर राखी अर्पित करने की परंपरा वर्षों पुरानी है.

बासुकिनाथ मंदिर में पंडा-पुरोहितों एवं भक्तों के द्वारा भोलेनाथ पर राखी अर्पित करने की परंपरा बर्षों पुरानी है:बता दें कि रक्षाबंधन के अवसर पर भोलेनाथ पर राखी अर्पित करने की परंपरा वर्षों से चली आ रही है. इसके अलावा स्थानीय पंडा-पुरोहितों के द्वारा भी यजमानों की कलाई पर राखी बांधी जाती है. राखी बांधने के बाद उन्हें पंडा और पुरोहित अपने यजमानों को आशीर्वाद भी प्रदान करते हैं. इस साल रक्षा बंधन की तिथी को लेकर संशय के कारण गुरुवार की सुबह सात बजे तक ही रक्षा बंधन का त्योहार मनाया गया. यहां लोग बाबा को रक्षा सूत्र अर्पित करने के बाद अपनी बहनों के घर राखी बंधवाने गए. वहीं सावन पूर्णीमा और रक्षा बंधन के अवसर पर लोग बाबा को जल अर्पित करके काफी खुश हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details