झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

नया साल 2021ः मसानजोर डैम में उमड़े सैलानी, जश्न में डूबे लोग - दुमका मसानजोर डैम

दुमका का प्रसिद्ध पर्यटनस्थल मसानजोर डैम में नया साल के आगमन पर सैलानियों की भीड़ नजर आ रही है. यहां की खूबसूरती, आकर्षक प्राकृतिक छटा लोगों को काफी आकर्षित करती है. मसानजोर डैम में झारखंड के साथ-साथ पश्चिम बंगाल और बिहार के पर्यटक दूर-दूर से पहुंचते हैं.

crowd of tourists in masanjor dam in dumka
मसानजोर डैम

By

Published : Dec 31, 2020, 5:14 AM IST

दुमकाः झारखंड का प्रसिद्ध पर्यटन स्थल मसानजोर डैम नए साल का स्वागत के लिए तैयार है. यहां पर सैलानियों की भीड़ अभी से नजर आ रही है. यहां की खूबसूरती, आकर्षक प्राकृतिक छटा लोगों को काफी आकर्षित करती है. मसानजोर डैम में झारखंड के साथ-साथ पश्चिम बंगाल और बिहार के पर्यटक दूर-दूर से पहुंचते हैं. सैलानी डैम और आसपास की पहाड़-घाटियों की खूबसूरती निहारते हैं. साथ डैम में स्पीड वोटिंग का भी आनंद उठाते हैं.

नया साल 2021
सैलानियों का है कहना- मन प्रसन्न हो गयामसानजोर डैम में यहां की प्राकृतिक दृश्यों का आनंद लेने पहुंचे सैलानियों ने कहा कि काफी आनंद आया यहां आकर, बहुत अच्छा लगा. जितना नाम सुन रखा था उससे ज्यादा सुंदर है. सैलानियों का कहना था कि यहां की खूबसूरती मनमोहक और दर्शनीय है.
मसानजोर डैम में बोटिंग
स्थानीय लोगों को मिलता है रोजगारमसानजोर डैम देखने जब लोग दूर-दूर से आते हैं तो जाहिर है कि यहां वह थोड़ी बहुत खरीदारी भी करते हैं. इसके लिए मसानजोर डैम में एक छोटा सा बाजार भी है. जहां पर्यटक हस्तशिल्प, खिलौने और खाने-पीने के सामानों को खरीदते हैं. जिससे यहां के दुकानदारों की अच्छी आमदनी हो रही है. अभी तो अच्छी खासी अच्छी संख्या में लोग यहां पहुंच चुके हैं. पर दुकानदारों का कहना है कि पिछले कई वर्षों के मुकाबले इस वर्ष सैलानियों की संख्या कम है. वो कहते हैं कोरोना का प्रकोप मसानजोर डैम के बाजार में भी छाया हुआ है. लेकिन 15 जनवरी तक भीड़ होती है ऐसे में मार्केट बेहतर हो जायेगा.
हस्तशिल्प की दुकान

इसे भी पढ़ें-दुमका: आर्थिक तंगी से परेशान व्यक्ति ने की आत्महत्या, जांच शुरू

नए साल का धूमधाम से स्वागत से पूरे वर्ष मिलती है ऊर्जा
आमतौर पर लोगों की धारणा बनी रहती है कि अगर हम खुशी-खुशी से नए साल का स्वागत करते हैं तो हमारा पूरा साल अच्छा रहेगा. साथ ही नए साल के जश्न के बाद ऊर्जा प्राप्त होती है, जो पूरे साल काम आता है. ऐसे में अगर यह स्वागत खूबसूरत और प्राकृतिक छटा के बीच हो रहा हो तो फिर क्या कहना.

ABOUT THE AUTHOR

...view details