दुमकाः झारखंड का प्रसिद्ध पर्यटन स्थल मसानजोर डैम नए साल का स्वागत के लिए तैयार है. यहां पर सैलानियों की भीड़ अभी से नजर आ रही है. यहां की खूबसूरती, आकर्षक प्राकृतिक छटा लोगों को काफी आकर्षित करती है. मसानजोर डैम में झारखंड के साथ-साथ पश्चिम बंगाल और बिहार के पर्यटक दूर-दूर से पहुंचते हैं. सैलानी डैम और आसपास की पहाड़-घाटियों की खूबसूरती निहारते हैं. साथ डैम में स्पीड वोटिंग का भी आनंद उठाते हैं.
नया साल 2021ः मसानजोर डैम में उमड़े सैलानी, जश्न में डूबे लोग - दुमका मसानजोर डैम
दुमका का प्रसिद्ध पर्यटनस्थल मसानजोर डैम में नया साल के आगमन पर सैलानियों की भीड़ नजर आ रही है. यहां की खूबसूरती, आकर्षक प्राकृतिक छटा लोगों को काफी आकर्षित करती है. मसानजोर डैम में झारखंड के साथ-साथ पश्चिम बंगाल और बिहार के पर्यटक दूर-दूर से पहुंचते हैं.
मसानजोर डैम
इसे भी पढ़ें-दुमका: आर्थिक तंगी से परेशान व्यक्ति ने की आत्महत्या, जांच शुरू
नए साल का धूमधाम से स्वागत से पूरे वर्ष मिलती है ऊर्जा
आमतौर पर लोगों की धारणा बनी रहती है कि अगर हम खुशी-खुशी से नए साल का स्वागत करते हैं तो हमारा पूरा साल अच्छा रहेगा. साथ ही नए साल के जश्न के बाद ऊर्जा प्राप्त होती है, जो पूरे साल काम आता है. ऐसे में अगर यह स्वागत खूबसूरत और प्राकृतिक छटा के बीच हो रहा हो तो फिर क्या कहना.