दुमकाः विश्व प्रसिद्ध तीर्थ स्थान बाबा बासुकीनाथ धाम मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है. भक्त फौजदारी बाबा के दरबार में शीश झुका कर आशीर्वाद ले रहे हैं. ठंड के बावजूद श्रद्धालु बासुकीनाथ धाम मंदिर पहुंचकर भोलेनाथ का जलाभिषेक कर रहे हैं. नव वर्ष मंगलमय और कोरोना मुक्त हो इसी कामना के साथ स्थानीय लोगों के साथ-साथ दूरदराज से बासुकीनाथ धाम आने वाले श्रद्धालु आराधना कर रहे हैं.
ये भी पढ़ेंःनव वर्ष 2022 का स्वागतः बाबा बासुकीनाथ के दर्शन के लिए उमड़े श्रद्धालु, सुरक्षा इंतजाम कड़े
बासुकीनाथ धाम मंदिर में उमड़ी भीड़, भोलेनाथ के आशीर्वाद से भक्त कर रहे नए साल की शुरुआ - बासुकीनाथ की महिमा
दुमका के बासुकीनाथ धाम मंदिर में नए साल के अवसर भक्तों की भीड़ उमड़ी. लोगों ने भोलेनाथ के आशीर्वाद के साथ नए साल की शुरुआत की. मंदिर में प्रशासनिक व्यवस्था काफी चुस्त दुरुस्त कर दी गई. कतारबद्द होकर श्रद्धालुओं ने बाबा पर जल अर्पण किया. कोरोना गाइडलाइन पूरी तरह से मंदिर में ध्यान रखा जा रहा है.
बासुकीनाथ धाम मंदिर
श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन भी सतर्क है. भक्तों को कतारबद्ध तरीके से कोरोना गाइडलाइन के तहत सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराते हुए श्रद्धालुओं को जल अर्पण के लिए मंदिर में प्रवेश कराया जा रहा है.
Last Updated : Jan 2, 2022, 12:10 PM IST