दुमका: जिले में पिछले 10 दिनों में हुई जोरदार बारिश से सबसे ज्यादा नुकसान किसानों को हुआ है. खासतौर पर लत्तेदार सब्जियां जैसे खीरा, कद्दू, नेनुआ के फसल बर्बाद हो गए हैं, जबकि बैगन, टमाटर के पौधे में जो फूल लगे थे उसके परागकण झड़ गए, जिससे अब उसमें फल लगने की संभावना समाप्त हो गई है. इधर जिन किसानों के खेत में मूंग उड़द लगा था उसे भी नुकसान हुआ है.
क्या कहते हैं किसान
फसल खराब हो जाने से किसान काफी चिंतित है. उनका कहना है कि हम लोगों को काफी नुकसान हुआ है, पता नहीं कैसे भरपाई होगी.
धान के फसल को भी हुआ है नुकसान
इधर, आधुनिक तरीके से खेती करने वाले प्रगतिशील किसान का कहना है कि सिर्फ सब्जियां ही नहीं धान के फसल को भी काफी नुकसान पहुंचा है. इस संबंध में कृषि में आधुनिक तौर तरीकों को अपनाने वाले जयप्रकाश मंडल जिन्हें झारखंड सरकार ने इजरायल भेजा था, वे कहते हैं कि अगर अभी कुछ दिन आगे बारिश लगातार होती है या फिर आसमान में बादल छाए रहते हैं तो धान में चावल का दाना नहीं आएगा.