झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बसंत सोरेन के नाम पर रंगदारी मांगने वाला मुन्ना राय गिरफ्तार, बाबूलाल मरांडी ने की थी NIA जांच की मांग - बंसत सोरेन के नाम पर रंगदारी मांगने वाला गिरफ्तार

कुछ दिनों पहले बाबूलाल मरांडी ने एक रंगदारी मांगने का ऑडियो जारी करते हुए जांच की मांग की थी. ऑडियो में आरोपी खुद को सीएम हेमंत सोरेन के भाई बसंत सोरेन का आदमी बता रहा था. इस मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

Criminals seeking extortion in the name of Basant Soren
सुदर्शन प्रसाद मण्डल , डीआईजी , संथालपरगना

By

Published : Nov 21, 2020, 7:23 PM IST

दुमका:जिले के शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के सरसडंगाल में कुछ दिन पहले मनोज भगत नाम के एक स्टोन चिप्स व्यवसायी को गोली मार दी गई थी, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हुए थे. गोली मारने में मुन्ना राय नाम के व्यक्ति का नाम सामने आया था. उसके बाद मुन्ना राय ने कई स्टोन चिप्स व्यवसायी को से यह कहते हुए रंगदारी मांगी थी अगर पैसे नहीं दिए तो गोली मार दी जाएगी. पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लिया और मुन्ना राय को उसके एक सहयोगी के साथ गिरफ्तार कर लिया गया.


डीजीपी ने भी दिए थे कड़ी कार्रवाई के आदेश
दो दिन पहले झारखंड के डीजीपी एम वी राव दुमका पहुंचे थे. यहां उन्होंने कहा था कि मुन्ना राय पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं. यह वही मुन्ना राय है जिसने शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के एक व्यवसायी से फोन कर रंगदारी मांगी थी. रंगदारी के दौरान बातचीत का जो ऑडियो वायरल हुआ था उसमें मुन्ना ने खुद को बसन्त सोरेन का सहयोगी बताया था. पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने इस वायरल ऑडियो पर कई ट्वीट करते हुए मामले की जांच एनआईए से कराने की मांग की थी.

बाबूलाल मरांडी ने की थी NIA जांच की मांग

बीजेपी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने ऑडियो को ट्वीट कर सरकार की कार्यशैली पर सवाल उठाए थे साथ ही उन्होंने मुन्ना राय मामले की जांच NIA से जांच करवाने और कार्रवाई की मांग की है. बाबूलाल मरांडी ने सीएम को ट्वीट करते हुए यह भी लिखा था कि अगर यह ऑडियो सही है तो इस राज्य का भगवान ही मालिक है. मामला में सीधे आपके परिवार के नाम का उपयोग किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details