दुमका: दुमका में भाई ने मामूली सी बात पर भाई की गला दबाकर हत्या कर दी है. मृतक की पत्नी की शिकायत पर हंसडीहा थाना की पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. घटना हंसडीहा थाना क्षेत्र के ओरताड़ा गांव में हुई है. जिसमें छोटे भाई ने अपने सगे बड़े भाई टिकला टुडू (60) की गला दबाकर हत्या कर दी. वहीं घटना के बाद गांव में तरह-तरह की चर्चा हो रही है.
Murder In Dumka: घरेलू विवाद में छोटे भाई ने गला घोंटकर बड़े भाई को मार डाला, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार - गला दबाकर निर्मम हत्या
दुमका में एक बुजुर्ग की हत्या कर दी गई है. हत्या करने वाला कोई बाहरी शख्स नहीं, बल्कि उसका छोटा भाई निकला. मामले में मृतक की पत्नी की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
घरेलू बात पर हुआ था विवादःमृतक टिकला टुडू की पत्नी तालको सोरेन हंसडीहा पुलिस को दिए गए बयान में बताया कि पति टिकला टुडू की हत्या देवर मुंशी टुडू ने कर दी है. महिला ने बताया कि मेरी छोटी गोतनी संझली मुर्मू और मेरे पति के बीच किसी घरेलू बात को लेकर कहासुनी हो गई थी. देवर मुंशी टुडू के घर आने पर गोतनी ने उसे मामले की पूरी जानकारी दी. जिसके बाद देवर मुंशी टुडू गुस्से से आगबबूला हो गया और बड़े भाई के साथ हाथापाई करने लगा. इसी दौरान टिकला की गला दबाकर निर्मम हत्या कर दी.
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तारःइधर घटना के संबंध में हंसडीहा थाना प्रभारी रोहित कुमार ने बताया कि मृतक की पत्नी तालको सोरेन के बयान पर कांड संख्या 59/23 धारा 302 आईपीसी के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. साथ ही मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए हत्या के आरोपी मुंशी टुडू को गिरफ्तार कर लिया गया है. साथ ही शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए दुमका भेज दिया गया है. उन्होंने बताया कि मंगलवार को आरोपी मुंशी को जेल भेजा जाएगा.