झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

छठ मनाने परिवार गया था देवघर, चोरों ने उड़ाई लाखों की संपत्ति - झारखंड न्यूज

Theft from two closed houses in Dumka. दुमका में दो बंद घरों को चोरों ने निशाना बनाया है. दोनों घरों से कीमती सामान और नकद की चोरी हुई है. दोनों ही घटना नगर थाना क्षेत्र में हुई है. जानकारी मिलते ही पुलिस और फॉरेंसिक टीम मामले की जांच में जुट गई है.

http://10.10.50.75//jharkhand/20-November-2023/jh-dum-01-crime-10033_20112023194923_2011f_1700489963_782.jpg
Theft From Two Closed Houses In Dumka

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 20, 2023, 10:04 PM IST

दुमकाः जिला में नगर थाना क्षेत्र के दुधानी रोड में एक व्यवसायी के घर लाखों की चोरी हुई है. जानकारी के अनुसार व्यवसायी परिवार सहित छठ पर्व मनाने के लिए देवघर गए थे. सोमवार की सुबह जब व्यवसायी वापस दुमका लौटे तो उनके होश उड़ गए. घर के मुख्य गेट का ताला टूटा था और घर के अंदर सारे अलमारी के सामान बिखरे पड़े थे. चोरों ने बंद घर से लगभग तीन लाख की संपत्ति पर हाथ साफ कर दिया है.

ये भी पढ़ें-दुमका पुलिस ने चार पहिया वाहन चोरी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का किया भंडाफोड़, झारखंड-बिहार के छह अपराधी गिरफ्तार

परिवार के साथ व्यवसायी छठ पर्व मनाने गया था देवघरः जानकारी के अनुसार दुमका नगर थाना क्षेत्र के दुधानी रोड निवासी ट्रांसपोर्ट व्यवसाय से जुड़े संजय कुमार रविवार को अपनी पत्नी और बच्चों को लेकर छठ पर्व के लिए देवघर स्थित अपने ससुराल गए थे. सोमवार को जब वे वापस लौटे तो घर के मुख्य दरवाजे का ताला टूटा पाया. जब संजय कुमार घर के अंदर दाखिल हुए तो देखा कि घर सभी कमरे के दरवाजे खुले हुए हैं. साथ ही अलमारी का लॉकर टूटा है. यह देखकर उन्हें अहसास हो गया कि घर में चोरी हुई है. इसके बाद उन्होंने फौरन मामले की सूचना पुलिस को दी.

पुलिस और फॉरेंसिक टीम जांच में जुटीः जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है. गृहस्वामी संजय कुमार ने पुलिस को बताया कि अनुपस्थिति में चोरों ने लैपटॉप, आभूषण, कैश समेत लगभग तीन लाख रुपए मूल्य की संपत्ति चोरी कर ली है. वहीं चोरी की मामले की जानकारी मिलते ही फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंच गई. टीम ने दरवाजे, अलमारी सभी जगह के फिंगर प्रिंट एकत्रित किए हैं. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है. घर में सीसीटीवी कैमरा लगा था. जानकारी के मुताबिक सीसीटीवी में चोरों की करतूत कैद हो गई है.

सुबह का अर्घ्य देने महिला गई थी घाट, चोरों ने बंद घर में की चोरीः वहीं चोरी की दूसरी घटना दुमका के नगर थाना क्षेत्र की बंदरजोड़ी पंचायत के प्रभात नगर में हुई है. जहां चोरों ने किरण देवी के घर का ताला तोड़कर 15 हजार नगद के अलावा 12 हजार के जेवरात पर हाथ साफ कर दिया है. महिला ने बताया कि सुबह घर के सभी सदस्य अर्घ्य देने के लिए बंदरजोड़ी तालाब गए थे. लौटकर घर आने पर दरवाजा का ताला टूटा था. घर के अंदर जाकर देखा तो सारा सामान बिखरा हुआ था. जानकारी मिलने पर पुलिस पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details