झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Crime News Dumka: दुकान में सेंधमारी कर लाखों के मोबाइल की चोरी, जांच में जुटी पुलिस

दुमका में एक मोबाइल दुकान में लाखों की चोरी हुई है. चोरों ने दुकान में सेंधमारी कर लाखों के मोबाइल पर हाथ साफ कर लिया है. घटना दुमका के शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र में हुई है. जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुट गई है.

http://10.10.50.75//jharkhand/04-August-2023/jh-dum-01-crime-10033_04082023093825_0408f_1691122105_91.jpg
Theft From Mobile Shop In Dumka

By

Published : Aug 4, 2023, 1:28 PM IST

दुमका:जिले के शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के मुख्य बाजार में चोरों ने एक मोबाइल दुकान में सेंधमारी कर लाखों के मोबाइल की चोरी की है. घटना गुरुवार देर रात हुई है. स्थानीय लोगों ने शुक्रवार की सुबह दुकान के पीछे सेंध कटा देख दुकानदार को मामले की सूचना दी. जानकारी मिलते ही दुकानदार भागता हुआ दुकान पहुंचा तो स्थिति देखकर कर दंग रह गया. दुकान के अंदर रखे लाखों रुपए के मोबाइल गायब थे. इस संबंध में दुकान मालिक गौतम कुमार पाल ने बताया कि दुकान से कई नए और कई रिपेयरिंग के लिए आए मोबाइल की चोरी हुई है. उसने कुल मिलाकर डेढ़ से दो लाख रुपए के मोबाइल चोरी की जानकारी दी है.

ये भी पढ़ें-कारोबारी से 65 लाख रुपए की छिनतई मामले का पुलिस ने 24 घंटे के अंदर किया खुलासा, लूट के रुपए बरामद, मुख्य सरगना गिरफ्तार

दुकान के पीछे दीवार तोड़कर दाखिल हुए थे चोरः इस संबंध में दुकान मालिक गौतम पाल ने बताया कि पीछे की दीवार तोड़कर चोर दुकान के अंदर दाखिल हुए और दुकान में रखे नए और रिपेयरिंग के लिए आए पुराने मोबाइल चुराकर ले गए हैं. दुकानदार ने बताया कि अभी पूरी तरह से आकलन नहीं किया है कि और किन-किन सामानों की चोरी हुई है. उन्होंने बताया कि सारी चीजों को समझने के बाद मामले में एफआईआर दर्ज कराएंगे. फिलहाल पुलिस को मौखिक जानकारी दे दी गई है.

जांच में जुटी पुलिसःइधर चोरी की घटना की जानकारी मिलते ही शिकारीपाड़ा पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है. इस संबंध में थाना प्रभारी उमेश राम ने बताया कि आरोपी की धर-पकड़ के लिए आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं. साथ ही दुकानदार के एफआईआर का इंतजार किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details