दुमकाःशहर के मुख्य मंदिर धर्मस्थान के मुख्य पुजारी नेपाल झा के घर में दिनदहाड़े चोरों ने लाखों रुपए के आभूषण और कैश पैसों की चोरी कर ली है. घटना के वक्त पुजारी मंदिर में थे. घर में उनका लड़का था और घटना के वक्त वह दोपहर में किसी काम के लिए बाहर गया था. इसी बीच चोरों ने बंद मकान में घुसकर लाखों की संपत्ति पर हाथ साफ कर दिया है.
Crime News Dumka: पुजारी के घर चोरी, कैश और लाखों का आभूषण ले भागे चोर
दुमका शहर में दिनदहाड़े एक पुजारी के घर में चोरी हुई है. चोरों ने घर में घुसकर लाखों की संपत्ति पर हाथ साफ कर दिया. वहीं घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गई है. चोरी की वारदात मुफस्सिल थाना क्षेत्र में हुई है.
Published : Sep 5, 2023, 9:14 PM IST
हवाई अड्डा रोड स्थित आसनसोल गांव में हुई घटनाः जानकारी के अनुसार पुजारी नेपाल झा का घर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के हवाई अड्डा रोड स्थित आसनसोल गांव में है. नेपाल झा शहर में स्थित धर्मस्थान में पूजा-पाठ में व्यस्त थे. इधर, घर में मौजूद उनका लड़का पंकज झा भी दोपहर में किसी काम के लिए दरवाजा लॉक कर बाहर निकाला था. शाम में जब वह घर पहुंचा तो देखा कि घर का ताला टूटा हुआ है. घर के अंदर जाने पर देखा तो घर के सारी अलमारी टूटी थी और सामान बिखरे पड़े थे. साथ ही अलमारी में रखे आभूषण और नकद गायब थे. मौके पर मौजूद पंकज झा ने बताया कि घर का सारा कीमती सामान गायब है. उसने बताया कि लगभग 20 लाख रुपए की संपत्ति की चोरी हुई है. हालांकि अभी तक इस बाबत पुलिस को कोई लिखित आवेदन नहीं दिया गया है. फिलहाल घर के सदस्य चोरी के सामानों का आकलन करने में जुटे हैं.
मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटीःवहीं घटना की जानकारी मिलते ही मुफस्सिल थाना प्रभारी नीतीश कुमार घटना स्थल पर पहुंचे और वरीय अधिकारियों को इसकी सूचना दी. इसके बाद दुमका के डीएसपी हेडक्वार्टर विजय कुमार डॉग स्क्वायड के साथ आसनसोल गांव पहुंच गए और चोरी की घटना की जांच शुरू कर दी है. इधर, पुजारी के घर चोरी की जानकारी मिलते ही पूर्व मंत्री लुईस मरांडी पंडित नेपाल झा के घर पहुंची और जानकारी हासिल की. उन्होंने कहा कि दिनदहाड़े इस तरह की चोरी की घटना सुरक्षा-व्यवस्था पर सवाल खड़ा करता है. उन्होंने कहा कि पुलिस को जल्द से जल्द मामले का उद्भेदन करना चाहिए.