दुमकाःचोरी और साइबर क्राइम के मामले में दुमका पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. दो अलग-अलग मामलों में पुलिस ने कुल छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही चोरी की कार और 18 मोबाइल फोन भी पुलिस ने बरामद किया है. पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
एसकेएमयू के रिटायर्ड प्रोफेसर के घर हुई चोरी मामले का खुलासा, चार गिरफ्तारःपिछले महीने 19 नवंबर 2023 को दुमका पुलिस लाइन रोड निवासी एसकेएम यूनिवर्सिटी के सेवानिवृत्त व्याख्याता नरेश चंद्र यादव के घर में चोरी हुई थी. प्रोफेसर के घर से एक कार, दो लैपटॉप, आभूषण, नगदी और कई मोबाइल की चोरी हुई थी. पुलिस ने इस मामले का पर्दाफाश कर दिया है. मामले में पुलिस ने चार युवकों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी की कार और पांच मोबाइल फोन बरामद कर लिया है.
चोरी मामले में गिरफ्तार आरोपियों में ये हैं शामिलः गिरफ्तार आरोपियों में मुन्ना अंसारी, ईदउल सलामत, शाहरुख अंसारी और तूफान खैरा उर्फ गोल्डन शामिल है. चारों आरोपी दुमका जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के लखीकुंडी गांव के रहनेवाले हैं. पुलिस ने बताया कि चारों युवक नशे के आदि हैं और नशा करने के लिए और अन्य जरूरतें पूरी करने के लिए चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. एसडीपीओ नुर मुस्तफा ने बताया कि पुलिस इस बात का पता लगा रही है कि आरोपियों और कहां-कहां अपराध को अंजाम दिया है
दो साइबर अपराधी गिरफ्तारः इधर, प्रतिबिंब ऐप के माध्यम से दुमका एसपी पीताम्बर सिंह खेरवार को सूचना मिली कि देवघर के तीन युवक दुमका नगर थाना क्षेत्र के खिजुरिया गांव से साइबर अपराध को अंजाम दे रहे हैं. इसपर नगर थाना पुलिस ने उक्त स्थान पर छापेमारी कर दो साइबर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपियों में मो कलाम अंसारी और मो टिंकू शामिल है, जबकि एक और साइबर अपराधी मो समसुद्दीन अंसारी पुलिस को सामने देखकर भाग निकलने में सफल रहा. तीनों आरोपी देवघर के पालोजोरी और सारठ थाना क्षेत्र के निवासी हैं.
एक साइबर ठग के खिलाफ मुंबई के बोरीबली थाना में है मामला दर्जः खास बात यह है गिरफ्तार आरोपियों में से देवघर के पालोजोरी निवासी कलाम अंसारी के विरुद्ध मुंबई के बोरीबली थाना में साइबर क्राइम का एक मामला कांड संख्या 95/23 दर्ज किया गया था. साथ ही इसी मामले में जब उसे देवघर से गिरफ्तार किया गया था और ट्रेन से बोरीबली ले जाया जा रहा था तो वह पुलिस को चकमा देकर भाग निकला था. इस बाबत भी उस पर बिलासपुर रेलवे पुलिस थाना में कांड संख्या 36/23 दर्ज किया गया था.