दुमका: दुमका शहरी क्षेत्र में पिछले पांच दिनों में दिनदहाड़े चोरी की दो बड़ी घटना और एक सेवानिवृत्त शिक्षक के उसके घर के सामने से एक लाख की छिनतई की वारदात के बाद पुलिस विभाग की नींद उड़ गई है. वहीं शहर के लोग दहशत में हैं. लोग पुलिस की सुरक्षा-व्यवस्था पर सवाल उठाने लगे हैं. चार दिन पूर्व शहर के बन्दरजोरी में चोरी का मामला सुलझा भी नहीं था कि चोरों ने पुजारी के घर लाखों की चोरी कर पुलिस के समक्ष चुनौती पेश की है. हालांकि पुलिस टीम बनाकर कांडों के उद्भेदन में जुट गई है.
ये भी पढ़ें-Crime News Dumka: पुजारी के घर चोरी, कैश और लाखों का आभूषण ले भागे चोर
मंदिर के पुजारी के घर से 20 लाख की संपत्ति चोरी मामले में आठ संदिग्धों से पूछताछः दुमका के धर्मस्थान मंदिर के मुख्य पुजारी नेपाल झा के हवाई अडडा स्थित घर में मंगलवार को दिनदहाड़े 20 लाख की संपत्ति की चोरी करने वालों की तलाश में पुलिस ने पूरी ताकत झोंक दी है. चोरों की पहचान के लिए एसपी ने विशेष टीम गठित की है. टीम में शामिल पुलिस के पदाधिकारी शहर में कुछ खास स्थलों पर सीसीटीवी को खंगाल रहे हैं. फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट की भी मदद ली जा रही है. अभी तक पुलिस को यही लग रहा है कि घटना को उन लोगों ने अंजाम दिया है, जो मुहल्लों में घूम-घूमकर सामान बेचते हैं. पुलिस ने मामले में रात भर आठ संदिग्ध लोगों से पूछताछ की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिल पाया है. इधर, बुधवार को पुजारी के बेटे पंकज झा ने मुफस्सिल थाना में चोरी की प्राथमिकी दर्ज करायी है. एफआईआर के मुताबिक चोरों ने एक लाख नगद और 19 लाख के जेवरात पर हाथ साफ कर दिया है.