झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

दुमका में सेवानिवृत्त कर्मी से एक लाख रुपए की छिनतई, सेंट्रल बैंक के गेट के पास से अपराधी ले भागे रुपए से भरा थैला - Dumka News

दुमका में सेवानिवृत्त कर्मी से एक लाख रुपए की छिनतई हुई है. बाइक सवार अपराधियों ने सेंट्रल बैंक के गेट के समीप से रिटायर्ड कर्मी से रुपए से भरा थैला छीन लिया. घटना जरमुंडी थाना क्षेत्र में हुई है. Rupees snatched from retired employee in Dumka.

http://10.10.50.75//jharkhand/04-November-2023/jh-dum-02-ek-lakh-ki-chhintai-avb-jhc1042_04112023183943_0411f_1699103383_761.jpg
Rupees Snatched From Retired Employee In Dumka

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 4, 2023, 8:28 PM IST

दुमकाःजिले केजरमुंडी बाजार स्थित सेंट्रल बैंक में रुपए जमा करने जा रहे एक रिटायर्ड कर्मी से अज्ञात अपराधियों ने एक लाख रुपए की छिनतई कर ली है. बैंक के मेन गेट पर रुपए की छिनतई हुई है. रुपए छीनने के बाद अपराधी बाइक से फरार हो गए. घटना के बाद पीड़ित बाबूधन हांसदा ने मामले को लेकर जरमुंडी थाना में सूचना दी है. जानकारी मिलते ही जरमुंडी एसडीपीओ थाना प्रभारी और पुलिस जवानों के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच में जुट गए हैं. पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है, ताकि अपराधियों का पता लगाया जा सके.

ये भी पढ़ें-दुमका में महिला से डेढ़ लाख रुपए की छिनतई, बाइक सवार अपराधियों ने रुपए से भरा थैला छीना

सेंट्रल बैंक के मेन गेट पर हुई छिनतईः इस संबंध में पीड़ित जरमुंडी थाना क्षेत्र के जमुआ गांव निवासी रिटायर्ड कर्मी बाबूधन हांसदा ने बताया कि शनिवार दोपहर के बाद जरमुंडी बाजार स्थित भारतीय स्टेट बैंक शाखा से एक लाख रुपए की निकासी की थी. रुपए निकासी करने के बाद कुछ मीटर की दूरी पर स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में रुपए जमा करने के लिए जा रहे थे. सेंट्रल बैंक के गेट पर पहुंचने पर अज्ञात अपराधियों ने रुपए से भरा बैग छीन लिया और बाइक पर सवार होकर भाग निकले.

तीन की संख्या में थे अपराधीः उन्होंने बताया कि अपराधी तीन की संख्या में थे और उनका पीछा कर रहे थे. जैसे ही मैं सेंट्रल बैंक के गेट के पास पहुंचा अपराधियों ने रुपए से भरा थैला छीन लिया. मैं शोर मचाता रहा, लेकिन अपराधी रुपए छिनतई कर फरार हो गए. इसके बाद उन्होंने मामले की सूचना जरमुंडी थाना पुलिस को दी थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details