झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Murder In Dumka: बेटे ने किया मां का कत्ल, ग्रामीणों ने पकड़ कर किया पुलिस के हवाले

दुमका में निर्दयी बेटे ने मां की हत्या कर दी है. जानकारी मिलने पर ग्रामीणों ने आरोपी पुत्र को पकड़ कर पुलिस के सुपूर्द कर दिया है. पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की जांच कर रही है.

http://10.10.50.75//jharkhand/07-July-2023/jh-dum-01-hatya-10033_07072023112004_0707f_1688709004_63.jpg
Son Killed His Mother In Dumka

By

Published : Jul 7, 2023, 1:52 PM IST

दुमका:जिले के शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के मंझलाडीह गांव में एक कलयुगी पुत्र ने अपनी मां की सब्बल (नुकीला लोहे का रॉड) घोंप कर हत्या कर दी है. आरोपी पुत्र को ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया है. मृतका की पहचान रूकिया बीबी के रूप में की गई है. जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुट गई है. हालांकि हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है.

ये भी पढ़ें-दुमका के शिकारीपाड़ा में अलग-अलग घटनाओं में तीन लोगों की मौत, हत्या-आत्महत्या और सड़क हादसे में गई जान

ग्रामीणों ने हत्यारे को पकड़कर पुलिस के सुपुर्द कियाः इसकी जानकारी मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और आरोपी 24 वर्षीय मानुर अंसारी को पकड़ कर रस्सी से बांध दिया. इसके बाद मामले की सूचना शिकारीपाड़ा पुलिस को दी गई. जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. साथ ही मौके से मानुर अंसारी को गिरफ्तार कर लिया.

बुजुर्ग महिला अपने छोटे पुत्र के साथ रहती थीःपुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मृतका रूकिया बीबी के पति की मौत एक वर्ष पूर्व हो गई है, उनके चार पुत्र हैं. आरोपी मानुर अंसारी समेत तीन बेटे उससे अलग रहते हैं. जबकि बुजुर्ग महिला अपने छोटे पुत्र के साथ रहती थी. घटना के वक्त छोटा पुत्र बाहर गया था. इसी दौरान मानुर घर में घुस आया और अपनी मां की सब्बल से प्रहार कर हत्या कर दी.

हत्या के कारणों को अब तक नहीं हो सका खुलासाःमामले में पुलिस विभिन्न बिंदुओं पर छानबीन कर रही है. पुलिस यह बात जानने की कोशिश कर रही है कि आखिर रूकिया बीबी की हत्या क्यों की गई है. पुलिस मामले में परिवार वालों से गहन पूछताछ कर रही है. साथ ही ग्रामीणों से भी जानकारी इकट्ठा करने की कोशिश कर रही है. वहीं घटना के बाद गांव में हत्या को लेकर तरह-तरह की चर्चा हो रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details