झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

शक्की पति की काली करतूत! कत्ल कर जला दी बीवी की लाश, एक शिकायत पर पहुंचा जेल - झारखंड न्यूज

दुमका में हत्या के एक मामले का खुलासा पुलिस ने कर दिया है. जिसमें अवैध संबंध में हत्या की बात सामने आई है. इस मामले में आरोपी पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. ये पूरा मामला रामगढ़ थाना क्षेत्र का है.

Murder in Dumka Husband killed wife in illicit relationship doubt
डिजाइन इमेज

By

Published : Aug 18, 2023, 9:33 PM IST

दुमकाः पति को शक था कि उसके गैरहाजिरी में पत्नी गैर मर्द के साथ अवैध संबंध रखती है. इसी शक में एक पति अपनी पत्नी का कातिल बन गया. जलावन के लिए लायी लकड़ी से पीट पीटकर उसे मार डाला.

इसे भी पढ़ें- Crime News Dhanbad: धनबाद में पिटाई के बाद गर्दन मरोड़कर युवक की हत्या, पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

रामगढ़ थाना क्षेत्र के ढाकोडीह गांव में 26 वर्षीय युवक रुबीलाल हेम्ब्रम ने अपनी पत्नी की लकड़ी से पीट पीटकर कर हत्या कर दी. इसके बाद आननफानन में उसके शव को जला भी दिया. रुबीलाल को शक था कि जब वह घर से बाहर जाता है तो पत्नी गांव के ही एक युवक के साथ अवैध संबंध रखती है. इस मामले में पुलिस ने हत्यारे पति रुबीलाल को गिरफ्तार कर लिया है. ये पूरी घटना 13 अगस्त की है.

क्या है पूरा मामलाः एक सप्ताह पूर्व यानी 13 अगस्त 2023 को रामगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत सुसनियां पंचायत के ढाकोडीह गांव के रुबीलाल हेम्ब्रम ने अपनी 30 वर्षीय पत्नी की जलावन के लिए लाये लकड़ी से पीट पीट कर हत्या कर दी. घटना के बाद आरोपी रुबीलाल ने गांव के लोगों से इसे सामान्य मौत बताते हुए शव को जला भी दिया. जबकि आदिवासी समाज में शव को दफन करने का रिवाज है.

महिला की मौत की खबर उनके मायके वालों को होने के बाद जब वे ढाकोडीह गांव पहुंचे तो उन्हें शक हुआ कि दामाद ने ही उनकी बेटी की हत्या कर दी है. मायके वालों के प्रयास से गांव में पंचायत बैठी. इस दौरान रुबीलाल अपनी पत्नी की मौत को सामान्य मौत बताता रहा. अंत में ग्रामीणों ने मामले की जानकारी रामगढ़ थाना पुलिस को दी. पुलिस ने ढाकोडीह गांव पहुंच कर आरोपी को हिरासत में लेने के बाद पूछताछ करना शुरू किया.

पुलिस द्वारा सख्ती बरतने पर रुबीलाल ने अपनी पत्नी की लकड़ी से पीट पीटकर हत्या कर देने की बात स्वीकार कर ली. आरोपी ने बताया कि वह हमेशा मजदूरी करने अन्य प्रदेशों में जाया करता है, वहां से कमा कर वो पैसे भी भेजता था. उसने बताया कि वह जब अपनी पत्नी से मोबाइल पर बात करना चाहता था तो उसकी पत्नी उससे बात नहीं करती थी. उसने बताया कि पत्नी का गांव के एक अन्य युवक से अवैध संबंध था जिस कारण उसने अपनी पत्नी की हत्या कर दी. रामगढ़ थाना पुलिस ने महिला की बहन के लिखित बयान पर आरोपी रुबीलाल हेम्ब्रम पर हत्या का मामला दर्ज करते हुए हत्या में इस्तेमाल लकड़ी को बरामद कर लिया है.

क्या कहते हैं एसपीः इस पूरे मामले पर दुमका एसपी पीतांबर सिंह खेरवार ने बताया कि रूबीलाल हेम्ब्रम ने अपनी पत्नी की लकड़ी से पीट पीटकर हत्या कर दी है. घटना की वजह यह है पति को शक था कि पत्नी का दूसरे युवक से अवैध संबंध है. उन्होंने कहा कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और हत्या में इस्तेमाल लकड़ी भी बरामद कर ली गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details