जमीन विवाद में व्यक्ति की गोली मार कर हत्या दुमका: जिले में जमीन विवाद में एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई. आक्रोशित परिजनों ने आरोपी के घर में आग लगा दी. घटना जामा थाना क्षेत्र के लोधना गांव में रविवार की है. जहां जमीन विवाद में 52 वर्षीय फारुख शेख की गोली मारकर हत्या कर दी गई. परिजनों ने हत्या का आरोप फरीद शेख पर लगाया है.
यह भी पढ़ें:रांची में आपत्तिजनक पोस्ट कर माहौल बिगाड़ने की कोशिश, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
शाम में जैसे ही शव गांव पहुंचा. परिजन और ग्रामीण आक्रोशित हो गए और उन्होंने आरोपी फारुख के कच्चे मकान में आग लगा दी. उस वक्त घर में कोई मौजूद नहीं था. घर में ताला लगाकर फरीद भाग निकला था. इस आगजनी में एक बाइक और अन्य सामान जलकर राख हो गए. सूचना पाकर फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया.
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार:इधर, पुलिस ने भी इस मामले में त्वरित कार्रवाई की और आरोपी फरीद को गिरफ्तार कर लिया है. मृतक फ़ारुख शेख और आरोपी फरीद रिश्ते में नाना-नाती हैं. बताया जाता है कि दोनों परिवारों के बीच पिछले 60 वर्षों से जमीन विवाद चल रहा था, जो मामला वर्तमान में रांची हाई कोर्ट में लंबित है. इधर आरोपी फरीद के घर में आगजनी के बाद प्रशासन काफी सतर्क है. रात में भी वरीय पुलिस को ड्यूटी पर तैनात किया गया है.
डीएसपी ने कहा- हो रही है कार्रवाई:इस पूरे मामले में दुमका डीएसपी विजय कुमार ने कहा कि जमीन विवाद को लेकर हत्या की गई है. पुलिस इस मामले में आरोपी फरीद को गिरफ्तार कर लिया है. इस हत्याकांड में उसके जो भी सहयोगी हैं, उनकी भी गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं.