झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Firing in Dumka: ड्राइवर ने ऑटो मालकिन को मारी गोली, गंभीर हालत में महिला धनबाद रेफर - झारखंड न्यूज

दुमका में फायरिंग हुई है. नगर थाना क्षेत्र में ड्राइवर ने ऑटो रिक्शा की मालकिन को गोली मारी और मौके से फरार हो गया है. बताया जा रहा है कि पैसों के लेनदेन में फायरिंग की घटना को अंजाम दिया गया है.

Firing in Dumka Driver shot auto owner money dispute
डिजाइन इमेज

By

Published : Jul 23, 2023, 1:57 PM IST

दुमकाः जिला में गोलीबारी की घटना हुई है. रुपयों के लेनदेन में ड्राइवर का ऑटो मालिक पर हमला हुआ है. चालक ने ऑटो की मालकिन को गोली मार दी, जिसे बाद महिला को नाजुक हालत में धनबाद रेफर कर दिया गया है.

इसे भी पढ़ें- Crime News Khunti: अपराधियों ने भेद दिया चमरा मुंडा का सीना, किसान की गोली मारकर हत्या

जिला में नगर थाना क्षेत्र के कड़हलबिल गांव के मांझी टोला में रविवार सुबह करीब तीन बजे ऑटो चालक रूपलाल हांसदा ने ऑटो की मालकिन संगीता किस्कू (35 वर्ष) को गोली मार दी. जिससे वो गंभीर रूप से घायल हुई हैं. जख्मी हालत में उन्हें पहले फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया. उनकी नाजुक स्थिति को देखते हुए धनबाद रेफर कर दिया गया.

रुपये की मांग कर रहा था ड्राइवर रूपलालः मांझी टोला की रहने वाली महिला संगीता किस्कू के पति नहीं हैं. वह अपने एक बेटा और बेटी के साथ रहती है. वह एक निजी विद्यालय में दाई का काम कर कुछ रुपए जमा कर एक ऑटो रिक्शा खरीदा है. इस ऑटो को जामा थाना के असंथर गांव का रहने वाला रूपलाल हांसदा चलाता है. हर रोज शाम को रूपलाल ऑटो मालकिन के घर पर लगाने के बाद अपने घर वापस चला जाता है. लेकिन किसी दिन रात होने पर रूपलाल ऑटो की मालकिन के घर पर ही रुक जाता है. शनिवार देर रात भी वो महिला के घर ही रूक गया था.

पुलिस का कहना है कि शनिवार देर रात रूपलाल ने महिला से पैसों की मांग की. महिला के इनकार करने पर दोनों में काफी देर तक कहासुनी हुई. इसके बाद रूपलाल संगीता के पेट के नीचे गोली मारकर भाग गया. देर रात फायरिंग की आवाज और महिला का शोर सुनने के बाद कई पड़ोसी दौड़े और घायल महिला को अस्पताल में भर्ती कराया. गोलीबारी की सूचना मिलने पर नगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन की.

क्या कहते हैं थाना प्रभारीः गोलीबारी की घटना को लेकर नगर थाना प्रभारी अरविंद कुमार का कहना है कि महिला को बेहतर इलाज के लिए धनबाद रेफर कर दिया गया है. इधर महिला को गोली मारने वाले रूपलाल हांसदा को पकड़ने के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है. प्रथम दृष्टया ये घटना पैसों के लेनदेन के कारण घटित हुई प्रतीत हो रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details