दुमकाः जिले के जरमुंडी थाना क्षेत्र के नोनीहाट गांव के समीप धोबये नदी पर निर्माणाधीन पुल के समीप एक युवक का शव मिलने से इलाके से सनसनी फैल गई. ग्रामीणों ने शव को देख कर मामले की जानकारी पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. साथ ही पुलिस शव की शिनाख्त में जुट गई है. पुलिस ने मृतक की तस्वीर कई थानों को भेज दी है, ताकि शव की पहचान हो सके.
ये भी पढ़ें-Dumka Crime News: बासुकीनाथ में एक कांवरिया की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस
पत्थर से बांध कर शव को फेंका गया है नदी मेंःनदी से बरामद मृत युवक के गले में प्लास्टिक की रस्सी और पत्थर बंधा है, ताकि शव नदी के तल में चला जाए, लेकिन नदी में पानी कम होने की वजह से शव पर आसपास के लोगों की नजर पड़ गई. लोगों ने शव को देखकर जरमुंडी थाना की पुलिस को मामले की सूचना दी. जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. इसके बाद शव को नदी से निकाला जा सका. डेडबॉडी पर पिटाई के भी निशान मिले हैं. पुलिस ने बताया कि प्रथम दृष्टया युवक की हत्या का मामला लगता है. युवक की हत्या कर शव को नदी में फेंका गया है.
शव की पहचान करना पुलिस के लिए बनी चुनौतीःशव की पहचान करना पुलिस के चुनौती बनी हुई है. हालांकि जरमुंडी पुलिस ने आसपास के थाना में मामले की जानकारी दे दी है. मिसिंग कंप्लेन का भी पता लगाया जा रहा है. वहीं शव मिलने के 24 घंटे बीत जाने के बाद भी अभी तक शव पर दावा करने के लिए कोई नहीं पहुंचा है.
Murder In Dumka: दुमका में युवक की हत्या कर शव को पत्थर से बांध धोबये नदी में फेंका, जांच में जुटी पुलिस - जरमुंडी पुलिस
दुमका में धोबये नदी से युवक का शव बरामद किया गया है. पुलिस के अनुसार युवक की हत्या कर शव को नदी में फेंका गया है. पुलिस शव को बरामद कर जांच में जुट गई है.
हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने में जुटी पुलिसःमामले में जरमुंडी के थाना प्रभारी दयानंद साह ने बताया कि बरामद शव की पहचान अभी तक नहीं हो सकी है. जिस स्थान पर शव बरामद किया गया था वहां भी हमने आसपास के लोगों से पूछताछ की, लेकिन अब तक शव की शिनाख्त नहीं हो पायी है. उन्होंने कहा कि फिलहाल शव को पोस्टमार्टम हाउस में रखवाया है और उसकी तस्वीर को ज्यादा से ज्यादा सर्कुलेट की जा रही है, ताकि कोई उसे पहचान सके. थाना प्रभारी ने कहा कि हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने का पुलिस प्रयास कर रही है.