दुमकाःजिले के शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र में जांच के दौरान एक पिकअप वैन पर लदे सात मवेशियों को पुलिस ने मुक्त कराया है. मुक्त कराए गए मवेशियों में पांच गाय और दो बछड़े शामिल हैं. जब्त मवेशियों को दुमका के रास्ते पश्चिम बंगाल की ओर ले जाया जा रहा था. हालांकि दुमका पुलिस की कार्रवाई के दौरान तस्कर फरार होने में सफल रहे. पुलिस मामले में आगे की जांच में जुट गई है.
ये भी पढ़ें-Crime News Dumka: प्रिंसिपल और नाइट गार्ड गये जेल, छात्राओं के शरीर को करते थे बैड टच
पुलिस ने मुक्त कराए गए मवेशियों को थाना परिसर में रखाः शिकारीपाड़ा पुलिस ने पशुओं से भरे वाहन को जब्त कर थाना परिसर में लाकर रखा है. तस्करों के चंगुल से छुड़ाए गए मवेशियों को जिम्मानामा पर ग्रामीणों को सौंप दिया जाएगा. इस संबंध में शिकारीपाड़ा थाना प्रभारी उमेश राम ने बताया कि मवेशियों को कहां ले जाया जा रहा था और इनके मालिक कौन हैं इस बात की जांच की जा रही है. जांच के बाद आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी. वहीं फरार तस्करों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी की जाएगी.
मवेशी तस्करों को पुलिस का डर नहींःहम आपको बता दें कि मवेशियों को दुमका के रास्ते पश्चिम बंगाल ले जाने का धंधा लंबे समय से चल रहा है. हाल के दिनों में मवेशी तस्करी पर काफी चौकसी बरती गई. कई कार्रवाई की गई, लेकिन इसके बावजूद मवेशी तस्कर अपनी करतूतों से बाज नहीं आ रहे हैं. आए दिन दुमका के रास्ते मवेशी की तस्करी हो रही है. मवेशी तस्करों पर और भी ज्यादा सख्ती बरतने की आवश्यकता है, ताकि मवेशी तस्करी पर पूर्ण रूप से रोक लगाई जा सके.