दुमका:माकपा राज्य कमेटी की बैठक दुमका परिसदन में हुई. पार्टी नेता सुभाष मुंडा की हत्या के बाद राज्य सचिव प्रकाश विप्लव समेत कई नेता बैठक में नहीं पहुंच सके. इस वजह से यह बैठक जो दो दिवसीय होने वाली थी उसे सिर्फ एक दिन का ही कर दिया गया. वैसे राज्य कमेटी और अलग-अलग जिला कमिटी के पदाधिकारी बैठक में मौजूद रहे.
दुमका में माकपा राज्य कमेटी की बैठक, पार्टी नेता सुभाष मुंडा की हत्या को बताया दुर्भाग्यपूर्ण, दोषी पर कार्रवाई की मांग
दुमका में माकपा राज्य कमेटी की बैठक हुई. इस बैठक में फैसला लिया गया कि पार्टी राजमहल लोकसभा सीट पर अपना उम्मीदवार उतारेगी. इसके साथ ही बैठक में सुभाष मुंडा की हत्या को दुर्भाग्यपूर्ण बताया गया.
राजमहल लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने का निर्णय:माकपा के राज्य सचिव मंडल के सदस्य एहतेशाम अहमद ने बताया कि वैसे तो इस बैठक में कई बिंदुओं पर चर्चा होनी थी. पर पार्टी के वरीय नेताओं के नहीं आने की वजह से इसे संक्षिप्त किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि इसमें सबसे खास बात यह है कि आगामी लोकसभा चुनाव जो 2024 में होने वाला है उसमें पार्टी राजमहल क्षेत्र से अपना प्रत्याशी मैदान में उतारेगी. इसके साथ ही माकपा के अलग-अलग जिलों में चल रहे संगठन की गतिविधियों पर भी चर्चा होगी. इसके अलावा देश और झारखंड में वर्तमान में जो राजनीतिक गतिविधियां हैं उस पर भी मंथन किया जाएगा.
सुभाष मंडल भी शामिल होने वाले थे दुमका की बैठक में: माकपा के राज्य सचिव मंडल के सदस्य एहतेशाम अहमद ने बताया कि सुभाष मुंडा की बुधवार रात हत्या कर दी गई. वह भी इस बैठक में शामिल होने वाले थे. वे ट्रेन से सुबह दुमका पहुंचने वाले थे, लेकिन बीच में यह घटना हो गई. उन्होंने कहा कि पार्टी के राज्य सचिव प्रकाश विप्लव समेत कई वरीय नेता नहीं पहुंच सके हैं. सुभाष मुंडा काफी लोकप्रिय थे, उन्होंने दो बार विधानसभा चुनाव भी लड़ा और काफी मत प्राप्त किए थे. पार्टी और समाज के लिए यह अपूरणीय क्षति है. उन्होंने उनकी पत्नी को सरकारी नौकरी और 50 लाख का मुआवजा देने की मांग की है. इस बैठक में पोलित ब्यूरो सदस्य सह पूर्व सांसद डॉ रामचंद्र डोम भी शामिल होने वाले थे लेकिन वह भी किसी कारणवश नहीं आ पाए.