दुमका: जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के घासीपुर गांव में चार दिन पहले 8 दिसंबर को आदिवासी महिला के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म को लेकर लोगों में आक्रोश है. इस घटना के विरोध में जगह-जगह प्रदर्शन जारी है. सभी दोषियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सीपीआईएम के जिला इकाई के सदस्यों ने दुमका समाहरणालय परिसर में धरना प्रदर्शन किया. इस धरने का नेतृत्व सीपीआईएम के जिला सचिव ऐहतेशाम अहमद ने किया.
इसे भी पढ़ें-मुर्गी फार्म में लगी भीषण आग, 500 से अधिक चूजे जलकर खाक
दुमका में दुष्कर्म के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग
सीपीआईएम के जिला सचिव ऐहतेशाम अहमद ने प्रशासन से दुष्कर्म की घटनाओं पर रोक लगाने की मांग की है. इसके साथ ही साथ उन्होंने पुलिस प्रशासन से जवाब मांगा कि आखिरकार क्यों इस तरह की घटनायें लगातार सामने आ रही हैं. इस पर लगाम क्यों नहीं लगाया जा रहा है. उन्होंने सभी दोषियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की. उन्होंने कहा कि पुलिस इस मामले में ढिलाई बरत रही है. अब तक गिरफ्तारी हो जानी चाहिए थी, लेकिन जांच के नाम पर मामले को खींचा जा रहा है.