दुमका:जिले में लॉकडाउन की गतिविधियां शुरू होने के साथ दुमका मेडिकल कॉलेज अस्पताल को कोविड-19 के लिए चिन्हित कर दिया गया था. जबकि अन्य रोगों के मरीजों के लिए पुराना सदर अस्पताल चालू कर दिया गया था. अब उपायुक्त ने पुराने सदर अस्पताल को कोविड-19 के लिए कर दिया है. बार-बार निर्णय बदलने से वहां के लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
क्या है मामला
दरअसल कोरोना संक्रमण के मद्देनजर दुमका मेडिकल कॉलेज अस्पताल को कोविड-19 के लिए चिन्हित किया गया था और अन्य रोगों के मरीजों के लिए पुराना सदर अस्पताल चालू कर किया गया था. अचानक से फिर जिला प्रशासन ने आपदा प्रबंधन समिति की एक बैठक कर यह निर्णय लिया कि आम मरीजों का इलाज फिर से डीएमसीएच में ही किया जाएगा. जबकि कोविड-19 का इलाज पुराने सदर अस्पताल में होगा. बार-बार निर्णय बदलने से अन्य रोगों के मरीजों को अव्यवस्था की परेशानी झेलनी पड़ रही है.
ये भी पढ़ें- झारखंड में गुरुवार को 11 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले, पूरे राज्य में कुल संख्या हुई 469