झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

दुमका के गांव में एक साथ डूब गए दो घरों के चिराग, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल - शिकारीपाड़ा प्रखंड के झुरको गांव में हादसा

दुमका में तालाब में नहाने गए मौसेरे भाई डूब गए. दोनों अपने माता-पिता की इकलौती संतान थे.

cousin drowned in pond in Dumka
दुमका में तालाब में नहाने गए मौसेरे भाई डूब गए

By

Published : Apr 3, 2022, 9:11 PM IST

दुमकाः जिले के मुफस्सिल थाने के आसनसोल गांव में रविवार देर शाम तालाब में नहाने गए दो मौसेरे भाई डूब गए. स्थानीय लोगों ने जब तक बच्चों को तालाब से बाहर निकाला, दोनों की मौत हो चुकी थी. बच्चों के नाम अभिषेक (उम्र 6 वर्ष) और अंकित (उम्र 8 वर्ष) बताए जा रहे हैं. अंकित आज ही अपने मौसा के घर आया था. दो बच्चों की मौत से घर में कोहराम मचा है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

ये भी पढ़ें- नासिक के पास पवन एक्सप्रेस के 6 डिब्बे पटरी से उतरे, दो घायल

शिकारीपाड़ा प्रखंड के झुरको गांव के रहने वाले राजीव मंडल रविवार सुबह अपनी पत्नी और पुत्र अंकित को लेकर आसनसोल गांव अपनी साली के यहां गए थे. बाद में किसी वक्त दोनों मौसेरे भाई नहाने चले गए. बताया जा रहा है कि जिस तालाब में रविवार शाम बच्चे डूबे, उसी तालाब से दोपहर में मछली मार कर अभिषेक के पिता ने अपने साढू और अन्य को खिलाया था. बाद में देर शाम बच्चे खेलते-खेलते तालाब के किनारे चले गए.

दुमका में तालाब में नहाने गए मौसेरे भाई डूब गए
दुमका में तालाब में नहाने गए मौसेरे भाई डूब गए

स्थानीय लोगों ने बताया कि यहां अगल-बगल के भी कुछ बच्चे वहां थे. इस बीच अभिषेक और अंकित पानी में नहाने के लिए उतर गए. इधर पांव फिसलने से दोनों गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे. दोनों को डूबता देख दूसरे बच्चों ने बचाने के लिए आवाज लगाई, गांव के कई लोग दौड़े भी. बच्चों को निकाल भी लिया गया और आनन-फानन में फूलो झानो मेडिकल अस्पताल ले भी जाया गया. लेकिन तब तक देर हो चुकी थी. यहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. दोनों बच्चे अपने माता-पिता की इकलौती संतान थे. एक साथ दो बच्चों की मौत से आसनसोल सहित आसपास के कई गांव में शोक की लहर है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details