झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

दुमकाः मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, मतगणना शुरू - झारखंड चुनाव

दुमका की 4 विधानसभा सीटों के लिए मतगणना शुरू हो गई हैं. वहीं, मतदान केंद्र पर सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. बता दें कि जिले में पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और कल्याण मंत्री लुईस मरांडी चुनावी मैदान में आमने-सामने हैं.

dumka counting center
दुमका मतदान केंद्र

By

Published : Dec 23, 2019, 8:41 AM IST

दुमकाःजिले के 4 विधानसभा क्षेत्र दुमका, जामा, जरमुंडी और शिकारीपाड़ा विधानसभा क्षेत्र के मतगणना 8 बजे से आने शुरू हो गई है. जिले में लगभग 7 लाख मतदाताओं ने 67 प्रत्याशियों के के लिए वोट किया है, जिनका फैसला आज होना है.

ये भी पढ़ें-झारखंड विधानसभा चुनावों में जीत का समीकरण


वहीं, दुमका जिले में पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और कल्याण मंत्री लुईस मरांडी चुनावी मैदान में आमने-सामने हैं. यहां पूर्व मुख्यमंत्री और झामुमो प्रत्याशी हेमंत सोरेन की पकड़ मजबूत है. वहीं, भाजपा की ओर से रघुवर सरकार के कल्याण मंत्री लुईस मरांडी उन्हें ट्क्कर दे रही हैं. बता दें कि 2014 के चुनाव में लुईस मरांडी ने हेमंत को शिकस्त दी थी. अब यह देखना दिसचस्प होने वाला है कि जनता ने किसके भाग्य पर अपनी मुहर लगाई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details