झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

दुमका में कोरोना वैक्सीनेशन की रफ्तार धीमी, उपायुक्त समेत कई वरीय अधिकारियों ने लगवाया टीका

पूरे देश में कोरोना वैक्सीनेशन अभियान चलाया जा रहा है. दुमका में भी बुधवार को उपायुक्त राजेश्वरी बी सहित कई वरीय अधिकारियों ने कोरोना का टीका लिया. उपायुक्त ने फ्रंटलाइन वर्कर्स को अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर कोरोना वैक्सीन लेने की अपील की.

corona-vaccination-slows-down-in-dumka
वैक्सीन लेती उपायुक्त

By

Published : Feb 10, 2021, 3:26 PM IST

दुमका:जिले में कोरोना वैक्सीन को लेकर फ्रंटलाइन वर्कर्स काफी उदासीन हैं. अभी तक निर्धारित लक्ष्य का सिर्फ 20 प्रतिशत लोगों ने वैक्सीन लिया है. फ्रंटलाइन वर्कर्स को जागरूक करने के उद्देश्य से उपायुक्त राजेश्वरी बी ने बुधवार को कोरोना का वैक्सीन ली. उनके साथ उप विकास आयुक्त सहित जिला प्रशासन के वरीय अधिकारियों ने फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कोरोना कोरोना का टीका लिया.

देखें पूरी खबर

इसे भी पढे़ं:दुमकाः कोरोना वैक्सीन के प्रति लोगों में धीमा रुझान, DC ने किया आगे आने का आवाह्नन


क्या कहती हैं उपायुक्त राजेश्वरी बी
वैक्सीन लेने के बाद उपायुक्त राजेश्वरी बी ने बताया कि यह वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है, बुधवार को हमने भी प्रथम डोज लिया है, अब 28 दिन के बाद दूसरा डोज लेना है. उन्होंने कहा कि जितने भी फ्रंटलाइन वर्कर्स हैं वे कोरोना वैक्सीन अवश्य लें. इसके बाद आमलोगों को भी वैक्सीन देने की योजना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details