झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

दुमका में कोरोना का प्रकोप, सिविल कोर्ट के न्यायिक पदाधिकारी समेत 43 लोग संक्रमित - Corona infection outbreak in Dumka

पूरे देश सहित दुमका में एक बार फिर कोरोना संक्रमितों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है. दुमका में रविवार को 43 लोग कोरोना संक्रमित पाये गये हैं, जिसमें एक न्यायिक पदाधिकारी, उनकी पत्नी और कोर्ट के कर्मचारी सहित 14 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं.

Corona infection outbreak continues in Dumka
कोरोना संक्रमण का प्रकोप फिर जारी

By

Published : Apr 5, 2021, 4:49 AM IST

Updated : Apr 5, 2021, 7:40 AM IST

दुमका: जिले में कोरोना के मामलों में अप्रत्याशित बढ़ोतरी दर्ज की गई है. रविवार को आई जांच रिपोर्ट में दुमका में 43 लोग कोरोना संक्रमित पाये गये हैं. दुमका के एक न्यायिक पदाधिकारी, उनकी पत्नी और कोर्ट के कर्मचारी सहित 14 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं.

ये भी पढ़ें-लापरवाही बरतने वालों पर प्रशासन करे कठोर कार्रवाईः आईएमए

सिविल कोर्ट के कामकाज पर असर पड़ने की संभावना

शहर के डंगालपाड़ा में 11 और वार्ड नंबर 5 में 9 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. ट्रूनेट के 61 सैंपल की जांच में 30 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. जिले में कुल 167 मरीजों का इलाज चल रहा है. दुमका व्यवहार न्यायालय के न्यायिक पदाधिकारी और कर्मचारी सहित 16 लोग वर्तमान में कोरोना पॉजिटिव हैं. ऐसे में यह माना जा रहा है कि दुमका व्यवहार न्यायालय का कामकाज इससे प्रभावित हो जायेगा.

सात लोगों का सैंपल रिजेक्ट

सोमवार से कोर्ट मार्निंग हो रहा है, लेकिन इस दौरान जमानत और जरूरी काम ही निपटाये जाएंगे. सिविल सर्जन डॉ अनंत कुमार झा ने बताया कि रविवार को 434 व्यक्तियों की जांच रिपोर्ट आयी है. आरटीपीसीआर के 366 सैंपल में से 13 पॉजिटिव पाये गये हैं, जबकि ट्रूनेट के 68 सैंपल में से 7 रिजेक्ट, 30 पॉजिटिव और 31 निगेटिव पाये गये हैं, जिन सात लोगों का सैंपल रिजेक्ट हो गया है, उन्हें फिर से जांच करवाने का आग्रह किया जायेगा.

Last Updated : Apr 5, 2021, 7:40 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details