दुमका:जिले में कोरोना के दूसरे लहर में मरीजों की संख्या अधिक तेजी से बढ़ रही है. दुमका में संक्रमितों की संख्या 800 के पार कर चुकी है, जबकि कोरोना से मरने वालों की संख्या 24 पहुंच गई है. लोगों में इस महामारी का खौफ है, जिसके कारण उपराजधानी की सड़कें सुनसान हैं. लोगों ने अपने आपको घरों में बंद कर लिया है.
इसे भी पढ़ें: तालाब से आई तब्दीलीः सिंचाई का बना साधन, गांव के लोगों को मिल रहा रोजगार
बाजारों में कोरोना का व्यापक असर
बाजारों में कोरोना संक्रमण का व्यापक असर देखा जा रहा है. इक्के-दुक्के लोग ही सड़कों पर निकल रहे हैं, जिसका प्रभाव व्यवसायियों पर पड़ रहा है. उन्हें दोहरी मार झेलनी पड़ रही है. व्यापारियों को एक तरफ कोरोना से संक्रमित होने का डर सता रहा है, तो दूसरी ओर ग्राहक नहीं आने से आमदनी लगभग ठप हो चुकी है. उनकी आजीविका कैसे चलेगी इसकी चिंता अब उन्हें सताने लगी है. कई ऐसे भी दुकानदार हैं, जिन्होंने अपने प्रतिष्ठान को खुद से लॉकडाउन कर लिया है.