झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कोरोना इफेक्टः तीर्थयात्रियों से भरी बस को जांच के लिए रोका गया, रिपोर्ट का इंतजार

कोरोना को लेकर राज्य में पूरी तरह एहतियात बरता जा रहा है. दुमका के ग्रामीण क्षेत्र में एक टूरिस्ट बस को रोककर यात्रियों की कोरोना जांच की गई.

कोरोना इफेक्टः
कोरोना इफेक्टः

By

Published : Mar 21, 2020, 1:11 PM IST

Updated : Mar 21, 2020, 1:22 PM IST

दुमकाः कोरोना वायरस के रोकथाम के लिए दुमका जिला प्रशासन काफी मुस्तैदी दिखा रहा है. इसी क्रम में आज उप्र के तीर्थस्थलों का भ्रमण कर दुमका के ग्रामीण क्षेत्र में लौट रही एक टूरिस्ट बस को रोका गया. जिला प्रशासन और पुलिस ने यात्रियों को जांच के लिए सीधा दुमका मेडिकल कॉलेज भेजा. इस बस में लगभग 40 तीर्थयात्री सवार थे. जिला प्रशासन बस को डीएमसीएच परिसर में ले तो गई, लेकिन मेडिकल ने टीम क्विक रिस्पांस नहीं दिखाया, बल्कि उनमें सुस्ती नजर आई.

तीर्थयात्रियों की हुई कोरोना जांच.

जांच में हो रहे रही देरी की वजह से बस में जो बुजुर्ग यात्री थे वह परेशान दिखे. इसी बीच में उनके परिजन भी ग्रामीण क्षेत्र से डीएमसीएच पहुंच गए. उन्होंने इस बात को लेकर काफी नाराजगी प्रकट की. जांच में विलंब किया जा रहा है. उनका कहना था सभी तीर्थयात्री भूखे प्यासे हैं.

यह भी पढ़ेंःचाईबासा: प्रशिक्षण प्राप्त सभी डॉक्टर करेंगे कोरोना को लेकर जागरुक, देश के बाहर से आए लोगों पर होगी विशेष निगरानी

आखिरकार मेडिकल टीम लगभग 2 घंटे के बाद सभी यात्रियों की प्रारंभिक जांच की गई. हालांकि अभी तक जांच रिपोर्ट सामने नहीं आयी है. दुमका मेडिकल कॉलेज अस्पताल के अधीक्षक डॉ रविंद्र कुमार ने बताया कि सभी तीर्थयात्रियों की जांच की गई है. उन्होंने आमजनों को सलाह दी है कि घबराने की जरूरत नहीं है. बस करोना को लेकर सतर्कता बरतनी चाहिए.

Last Updated : Mar 21, 2020, 1:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details