दुमकाःजिले में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. अब केंद्रीय कारागार पर कोरोना वायरस का हमला हुआ है. शनिवार को जिले में कुल 65 नए कोरोना संक्रमित मिले. इनमें से 50 संक्रमित कारा के कैदी हैं. इतनी बड़ी संख्या में कैदियों के संक्रमित मिलने से जेल और जिला प्रशासन में हड़कंप मचा है. कैदियों को जेल में बनाए गए आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करा दिय गया है.
दुमकाः केंद्रीय कारागार पर कोरोना का अटैक, 50 कैदी संक्रमित मिले - केंद्रीय कारागार पर कोरोना का अटैक
दुमका जिले में तेजी से कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है. शनिवार को यहां संक्रमण के 65 नए मामले सामने आए, इसमें से 50 संक्रमित केंद्रीय कारागार के कैदी हैं. संक्रमित कैदियों को जेल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करा दिया गया है.
ये भी पढ़ें-रांचीः बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार में फैला कोरोना संक्रमण, 40 कैदी समेत 14 स्टाफ संक्रमित
जिले के सिविल सर्जन डॉ. अनंत कुमार झा ने बताया कि जिले में अब तक कुल 443 कोरोना संक्रमित मिले हैं. इसमें से 198 का अभी इलाज कराया जा रहा है , बाकी 245 का स्वस्थ होकर अपने-अपने घर लौट चुके हैं . जिले की उपायुक्त ने लोगों से अपील की है कि लोग गैर जरूरी काम से बाहर भीड़ वाली जगहों पर न जाएं और बाहर निकलें तो कोरोना गाइडलाइन का पालन करें. जिले की उपायुक्त राजेश्वरी बी ने कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने और मास्क का प्रयोग करने की अपील की है.