झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Convocation in SKMU: 13 अप्रैल को धूमधाम से होगा दीक्षांत समारोह- डॉ सोना झरिया मिंज - झारखंड न्यूज

सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह 13 अप्रैल को है. विश्वविद्यालय तैयारियों में जुट गया है. इस बीच विश्वविद्यालय ने मेडल और डिग्री पाने वाले छात्र छात्राओं की सूची जारी कर दी है. वहीं कुलपति डॉ सोना झरिया मिंज ने कहा कि दीक्षांत समारोह के लिए निमंत्रण भेजा जा रहा है.

dumka news
dumka news

By

Published : Apr 5, 2022, 7:28 PM IST

दुमका: सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह का आयोजन 13 अप्रैल को होगा. दीक्षांत समारोह (Convocation Ceremony) में बतौर मुख्य अतिथि राज्यपाल रमेश बैस शामिल होंगे. इसके लिए विश्वविद्यालय तैयारियों में जुटा है. इसी संबंध में एसकेएमयू (SKMU) की कुलपति डॉ सोना झरिया मिंज ने प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया था. प्रेस कॉन्फ्रेंस दौरान उन्होंने कार्यक्रम की पूरी जानकारी दी और दीक्षांत समारोह धूमधाम से आयोजित होने की बात कही.

इसे भी पढ़ें:7 अप्रैल को रक्षा शक्ति विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह, गोल्ड मेडलिस्ट की सूची जारी

137 छात्र-छात्राओं को मिलेगा मेडल:डॉ सोना झरिया मिंज ने कहा कि इस दीक्षांत समारोह में 2017 से 2021 तक के 137 छात्र छात्राओं को मेडल और डिग्रियां दी जाएंगी. इसमें 51 पीएचडी धारक, चार फेकेल्टी के पांचों वर्ष के 20 टॉपर स्टूडेंट्स और पीजी के 13 विषय के पांचों वर्ष के 65 टॉपर्स शामिल होंगे. समारोह में भाग लेने वाले सभी छात्र परंपरागत भारतीय पोशाक कुर्ता पायजामा और छात्राएं कुर्ता-पायजामा या लाल बॉर्डर वाली सफेद साड़ी पहनेंगी.

क्षेत्र के सभी विद्यायक और सांसद रहेंगे मौजूद:डॉ सोना झरिया मिंज ने बताया कि दीक्षांत समारोह में शामिल होने के लिए क्षेत्र के सभी विधायकों और सांसदों को निमंत्रित किया जा रहा है. इसके अलावा विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति को भी को भी निमंत्रण भेजा जा रहा है. साथ ही सीनेट और सिंडिकेट के सदस्य भी कार्यक्रम में शामिल होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details