झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

दस वर्ष बाद भी नहीं हो सका स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का निर्माण कार्य पूरा, खिलाड़ियों में मायूसी - दुमका में अधूरा स्पोर्ट्स कंपलेक्स

दुमका के इंडोर आउटडोर स्टेडियम की स्थिति काफी बदतर है. इसे देखते हुए खिलाड़ियों के बेहतरी के लिए जामा प्रखंड के कमारदुधानी गांव में एक भव्य स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का निर्माण कार्य किया जाना था, लेकिन आज तक निर्माण कार्य पूरा नहीं हो सका है, जिसके कारण खिलाड़ियों में मायूसी है.

construction-of-sports-complex-not-completed-yet-in-dumka
अधूरा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स

By

Published : Sep 18, 2020, 11:04 PM IST

दुमका:झारखंड की उप राजधानी दुमका में खेल मैदानों को लेकर खिलाड़ियों में चिंता सताने लगी है. जिले के इंडोर आउटडोर स्टेडियम की स्थिति काफी बदतर है. इसे देखते हुए लगभग एक दशक पहले जामा प्रखंड के कमारदुधानी गांव में एक भव्य स्पोर्ट्स कंपलेक्स का निर्माण कार्य की योजना 2011 में बनी. इस योजना की लागत लगभग उस समय पांच करोड़ थी. कंपलेक्स का निर्माण कार्य भी शुरू हुआ, लेकिन लगभग 10 साल बीत जाने के बाद भी पूरा नहीं हो सका है.

देखें स्पेशल स्टोरी
स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में सभी तरह के खेल की होनी है व्यवस्थालगभग 40 एकड़ में बनाए जा रहे स्पोर्ट्स कंपलेक्स में आउटडोर गेम फुटबॉल, क्रिकेट, एथलेटिक्स से लेकर इंडोर गेम की भी सुविधा उपलब्ध होनी है, लेकिन सालों से इसका निर्माण कार्य भी पूरा नहीं होने से सारी योजना खटाई में पड़ गई.क्या कहते हैं खिलाड़ीखिलाड़ियों का कहना है कि जब इसका निर्माण कार्य शुरू हुआ था तब खिलाड़ियों में काफी उत्साह था कि अब हमें खेल का एक बेहतर मैदान मिलेगा, जिसमें अच्छी व्यवस्था होगी, लेकिन निर्माण कार्य 10 सालों में पूरा नहीं होने से खिलाड़ियों में मायूसी है. वे सरकार से इसे अविलंब पूरा करने की मांग कर रहे हैं. इसे भी पढे़ं:- साइबर शक्ति में चीन से कोसों पिछड़ा देश, रणनीति को मंजूरी का इंतजारक्या कहती हैं जिले की उपायुक्तस्पोर्ट्स कंपलेक्स को लेकर जब ईटीवी भारत के संवाददाता ने जब उपायुक्त राजेश्वरी बी से बात की तो उन्होंने कहा कि भवन निर्माण विभाग के ओर से कंपलेक्स का निर्माण कर किया जा रहा है, कहां कमी रह गई इसकी समीक्षा कर जल्द से जल्द खिलाड़ियों को सुविधा दी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details