झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Dumka News: विधानसभा प्रभारी का कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ बैठक, राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता समाप्त करने का जताया विरोध - झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी

दुमका में कांग्रेस प्रदेश सचिव सह जरमुंडी विधानसभा प्रभारी पंकज मिश्रा ने जिला के कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता समाप्त को लेकर उन्होंने आगामी दिनों पार्टी के आंदोलन को लेकर चर्चा की गयी. पंकज मिश्रा ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ता जन-जन जाकर भाजपा और केंद्र सरकार की सच्चाई जनता के सामने लाएंगे.

Congress state secretary held meeting with party workers in Dumka
कांग्रेस प्रदेश सचिव ने दुमका में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की

By

Published : Apr 2, 2023, 8:48 AM IST

Updated : Apr 2, 2023, 9:04 AM IST

देखें वीडियो

दुमकाः कांग्रेस पार्टी की विधानसभा स्तरीय बैठक विद्या भवन बासुकीनाथ में शनिवार को संपन्न हुई. इस बैठक में विधानसभा प्रभारी पंकज मिश्रा ने यहां उपस्थित कार्यकर्ताओं को बताया कि हमारे नेता राहुल गांधी को भाजपा द्वारा फंसाया जा रहा है, जिसका हम लोगों को पंचायत स्तर पर गांव स्तर पर जाकर आम जनता को बताना है कि सच्चाई क्या है.

इसे भी पढ़ें- Congress Satyagrah in Ranchi: "डरो मत" के नारे के साथ सत्याग्रह पर बैठे कांग्रेसी, बापू के अनुयायी टाना भगतों का भी मिला साथ

राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता समाप्त किये जाने के विरोध में कांग्रेस पार्टी के सदस्यों ने बासुकीनाथ में विधानसभा स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया. जिसमें प्रदेश सचिव और जरमुंडी विधानसभा प्रभारी पंकज मिश्रा ने मुख्य रूप से भाग लिया. विधानसभा प्रभारी पंकज मिश्रा ने बताया कि भाजपा द्वारा एक साजिश के तहत राहुल गांधी की सदस्यता समाप्त करायी गई है ताकि वर्तमान मोदी सरकार की गलत नीतियों के विरोध में कोई आवाज ना उठा सके.

झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के दिशा निर्देश पर कांग्रेस कार्यकर्ता गांव-गांव में जाकर नुक्कड़ सभा आयोजित कर लोगों को भाजपा की इस कार्यशैली से अवगत कराया जाएगा. इसी कड़ी में विधानसभा प्रभारी पंकज मिश्रा ने बैठक में उपस्थित लोगों को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि हमारे युवा नेता भाजपा का सदन में घोर विरोध करता था, इसी के कारण उन्हें फसाकर सदस्यता रद्द कराई गयी है. जिसका हम लोगों ने घोर निंदा की और आज से हम लोग संकल्प लिए हैं कि गांव पंचायत और प्रखंड स्तर पर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को भाजपा की सच्चाई को बताएंगे और अपने युवा नेता को न्याय दिलाएंगे.

दुमका में कांग्रेस पार्टी की बैठक में विधानसभा प्रभारी ने कहा कि राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता भाजपा ने साजिश के तहत रद्द कराई है, जिसका हम लोग सदन से लेकर सड़क तक विरोध करते रहेंगे और आम जनता को सच्चाई से अवगत कराएंगे.

Last Updated : Apr 2, 2023, 9:04 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details