दुमका:पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस की बढ़ती कीमतों के खिलाफ शनिवार को कांग्रेस कार्यकर्ता सड़क पर उतर आए. दुमका में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. विरोध प्रदर्शन में कृषि मंत्री बादल पत्रलेख भी शामिल हुए.
कृषि मंत्री बोले-सड़क से सदन तक करेंगे विरोध
कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने कहा कि आज पेट्रोलियम पदार्थों के मूल्य में वृद्धि से जनता परेशान है. केंद्र सरकार आम जनता के साथ खिलवाड़ कर रही है. उसे इसका अंजाम भुगतना होगा. उन्होंने कहा कि अपने कारोबारी मित्रों को लाभ पहुंचाने के लिए लगातार पेट्रोल-डीजल के मूल्य में वृद्धि की जा रही है. बादल पत्रलेख ने कहा कि हम जनता को जागरूक कर रहे हैं. हम चुप बैठने वाले नहीं हैं. सड़क से लेकर सदन तक इसका विरोध होगा. हम तब तक शांत नहीं बैठेंगे जब तक जनता को न्याय नहीं मिलेगा.
यह भी पढ़ें:अब घटने लगेंगे पेट्रोलियम पदार्थों के दाम, जानिए रामेश्वर उरांव ने क्यों की ये भविष्यवाणी
बोकारो में भी सड़क पर उतरी कांग्रेस
बोकारो में भी पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ता सड़क पर उतरे. कांग्रेस ने उपायुक्त कार्यालय के सामने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. कांग्रेस के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस की बढ़ती कीमतों पर पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का बयान हास्यास्पद है. पीएम मोदी और पेट्रोलियम मंत्री ने अलग ही पढ़ाई की है. केंद्र सरकार पर तंज कसते हुए राजेश ठाकुर ने कहा कि वे कहते हैं जीडीपी बढ़ रही है. जीडीपी मतलब गैस, डीजल, पेट्रेल. जनता ने जिन उम्मीदों के साथ भाजपा को वोट दिया था वह अब टूट रहीं हैं. जनता मोदी सरकार को सत्ता से बेदखल कर देगी.
गिरिडीह में भी कांग्रेस का प्रदर्शन
गिरिडीह में भी पेट्रेल-डीजल की बढ़ती कीमतों को विरोध में कांग्रेस के मजदूर संगठन इंटक की तरफ से पदयात्रा निकाली गई. कांग्रेस ने पेट्रोलियम पदार्थों के मूल्य वृद्धि का विरोध किया और इसे वापस लेने की मांग की. कांग्रेस ने बगोदर स्थित खेल स्टेडियम से जीटी रोड चौराहा तक पद यात्रा निकाली. इंटक के राष्ट्रीय सचिव राजकिशोर सिंह ने कहा कि मोदी सरकार जनता की कमर तोड़ रही है. बढ़ती महंगाई को लेकर केंद्र सरकार को आम जनता की कोई चिंता नहीं है.