कांग्रेस विधायक की प्रेस वार्ता दुमकाः मणिपुर में हिंसा को लेकर झारखंड में कांग्रेस पार्टी का आंदोलन चल रहा है. इसको लेकर रविवार को प्रदेश के सभी प्रमंडल में पार्टी की महिला विधायक और सांसद प्रेस वार्ता कर पीएम से सवाल कर रही हैं. इसी कड़ी में दुमका में कांग्रेस विधायक शिल्पी नेहा तिर्की ने प्रेस वार्ता की. विधायक शिल्पी नेहा तिर्की ने पीएम मोदी से मांग करते हुए कहा कि नैतिकता के आधार पर वो मणिपुर के सीएम का इस्तीफा लें और वहां राष्ट्रपति शासन लागू करें.
इसे भी पढ़ें- Protest over Manipur Violence: कांग्रेस की महिला सांसद-विधायकों का आंदोलन, सभी प्रमंडलों में बीजेपी पर करेंगी प्रहार
मांडर की कांग्रेस विधायक शिल्पी नेहा तिर्की ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मांग की है कि आप मणिपुर हिंसा के दोषियों को सिर्फ दंडित करने की बात न करें, आप देश के पीएम हैं, हम सब आपसे कुछ बड़ा चाहते हैं. आप नैतिकता के आधार पर मणिपुर के मुख्यमंत्री बीरेन सिंह का इस्तीफा लें और तत्काल वहां राष्ट्रपति शासन लागू करें. शिल्पा नेहा तिर्की ने यह बातें दुमका कांग्रेस भवन में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कही हैं.
आदिवासी को पद देना भाजपा की तुष्टिकरण की नीतिः शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के द्वारा हाल के दिनों में जो आदिवासी समाज के लोगों को राष्ट्रपति या कुछ अन्य बड़े पद पर आसीन करना तुष्टिकरण की नीति है. वह आदिवासी तुष्टिकरण की नीति अपना रही है, जिसमें वह अपने वोट बैंक का फायदा चाहती है, इससे आदिवासी समाज को कोई लाभ नहीं होने वाला है. मणिपुर में हिंसा की घटी के बाद आदिवासी समाज उन्हें कभी माफ नहीं करेगा. सबसे बड़ी बात यह है कि घटना होने के दो माह के बाद यह सोशल मीडिया के द्वारा प्रकाश में आया. इसे इतने दिनों तक छुपाया क्यों गया, इसके दोषियों को दंडित क्यों नहीं किया गया. मणिपुर हिंसा की आग में जल रहा है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अलग-अलग देशों की यात्रा कर रहे हैं. मन की बात कार्यक्रम में भी वह मणिपुर का जिक्र नहीं कर रहे हैं, यह दुर्भाग्यपूर्ण है.
मणिपुर की घटना के सामने तालिबानी शासन भी फेलः कांग्रेस विधायक शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा कि मणिपुर में ऐसी घटना घटी जिससे भारत ही नहीं पूरा विश्व शर्मसार हुआ है. इस घटना ने तालिबानी शासन को भी फेल कर दिया है, इसमें डबल इंजन की सरकार फेल साबित हुई. इस पर कोई ठोस एक्शन लेने की जगह उसे डायवर्ट करने का प्रयास किया जा रहा है. अलग-अलग घटनाओं का उदाहरण देकर यह बताने का प्रयास किया जा रहा है कि इस राज्य में ऐसा हुआ, उस राज्य में ऐसा हुआ.
मीडिया की भूमिका पर उठाये सवालः विधायक शिल्पी नेहा तिर्की ने इस पूरे मामले पर मीडिया पर भी सवाल खड़ा किया है. उन्होंने कहा कि मणिपुर में हिंसा हो रही है आदिवासियों के साथ बर्बरता पूर्ण व्यवहार हो रहा है पर इसमें मीडिया की भूमिका सही नहीं है. वो इन घटनाओं को प्रमुखता से सामने लाने की बजाय दूसरे घटनाओं में व्यस्त है.