झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

देश में तानाशाही शासन, ईडी केंद्र सरकार की बन चुकी है कठपुतली, बाबूलाल मरांडी को ले लेना चाहिए था रिटायरमेंट: दीपिका पांडे सिंह - dumka news

कांग्रेस विधायक दीपिका पांडे सिंह ने केंद्र सरकार और ईडी के खिलाफ तीखी बयानबाजी की है. उन्होंने कहा कि आज देश में तानाशाही शासन है. ईडी केंद्र सरकार की कठपुतली बनकर काम कर रही है. इसके साथ ही महगामा विधायक ने पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि उनकी स्थिति हास्यास्पद हो गयी है. ऐसी स्थिति उत्पन्न होने से पहले ही उन्हें सम्मान पूर्वक रिटायरमेंट ले लेना चाहिए था. Congress MLA Deepika Pandey Singh in Dumka

Congress MLA Deepika Pandey Singh in Dumka
Congress MLA Deepika Pandey Singh

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 6, 2023, 7:49 PM IST

केंद्र और ईडी को लेकर विधायक दीपिका पांडेय सिंह का बयान

दुमका:गोड्डा जिले के महगामा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक दीपिका पांडे सिंह ने दुमका में पत्रकारों से बात करते हुए केंद्र सरकार और ईडी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि आज देश में तानाशाही शासन है. ईडी केंद्र सरकार की कठपुतली बन गई है. पीएम मोदी और अमित शाह अपने फायदे के लिए इनका इस्तेमाल कर रहे हैं. जहां भी उन्हें परेशानी महसूस हो रही है, वे ईडी के माध्यम से राहत चाह रहे हैं. सब कुछ मजाक बन गया है.

यह भी पढ़ें:बाबूलाल मरांडी ने सीएम हेमंत सोरेन पर कसा तंज, कहा- 108 जमीन डीड कैसे लिया? दुमका में बना इंटेलिया किसका है? ईडी को बता देना चाहिए

विधायक दीपिका पांडे सिंह ने कहा कि ईडी जैसी एजेंसी का काम गलत काम करने वालों पर अंकुश लगाना और उन्हें सजा दिलाना था, लेकिन केंद्र सरकार द्वारा इसका दुरुपयोग किया जा रहा है. उन्होंने ईडी द्वारा हेमंत सोरेन को भेजे जा रहे समन पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री को भी न्याय पाने का अधिकार है. यह मामले फिलहाल हाई कोर्ट में हैं और हाई कोर्ट में सुनवाई के अनुसार मामला आगे चलेगा.

'बाबूलाल मरांडी की स्थिति हास्यास्पद':कांग्रेस विधायक दीपिका पांडे सिंह ने झारखंड बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि आज वह बीजेपी के कार्यक्रम को लेकर पूरे प्रदेश में घूम रहे हैं लेकिन इसकी कोई चर्चा नहीं हो रही है. जिस तरह से वह राज्य के सर्वोच्च पद पर रहे, सम्मान के साथ रिटायरमेंट ले लेना चाहिए था, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया. पहले उन्होंने बीजेपी छोड़ी, फिर अपनी पार्टी बनाई, फिर वापस बीजेपी में आ गए, ऐसे में उन्होंने अपनी स्थिति हास्यास्पद बना ली है.

सड़क जाम करने के मामले में कोर्ट में हुई पेशी:2019 सड़क जाम करने के मामले में महगामा विधायक आज दुमका एमपी एमएलए कोर्ट में पेश हुईं. इस मामले में उनके वकील प्रतीक कुमार झा ने बताया कि कोर्ट ने मामले की सुनवाई की और अगली तारीख 13 अक्टूबर मुकर्रर की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details