दुमकाःझारखंड कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे ने मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी के द्वारा रांची में आयोजित सचिवालय घेराव कार्यक्रम पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि जनता को गुमराह करने के लिए यह आयोजन किया गया है. भाजपा कभी दंगा तो कभी इस तरह का आंदोलन खड़ा कर के जनता से जुड़ी जो उनकी जिम्मेदारी है उसे भटकाने का कार्य करती है, लेकिन कांग्रेस इसका डटकर मुकाबला करेगी.
Dumka News: दुमका में कांग्रेस का जय भारत सत्याग्रह कार्यक्रम में बोले प्रदेश प्रभारी, भाजपा ने जनता को गुमराह करने के लिए किया सचिवालय घेराव कार्यक्रम - भाजपा जनता को मिलने वाली सुविधाओं से वंचित करती है
दुमका में कांग्रेस का जय भारत सत्याग्रह और जिला स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया. जिसमें झारखंड कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे ने शिरकत की. इस दौरान उन्होंने जमकर भाजपा पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जनता को गुमराह करने कि लिए भाजपा सचिवालय घेराव का कार्यक्रम कर रही है, लेकिन कांग्रेस उसका डटकर मुकाबला करेगी.
झारखंड की चुनी गई सरकार को अस्थिर करने का प्रयास किसके इशारे परः इस दौरान झारखंड कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी को जनता के हितों से कोई मतलब नहीं है. वह सिर्फ सत्ता तक पहुंचना चाहती है. उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि झारखंड सहित जहां कहीं गैर भाजपा की सरकार है वहां के विधायकों को खरीदने का प्रयास क्यों किया जाता है. झारखंड में जो जनता के द्वारा चुनी गई सरकार है पिछले साढ़े तीन वर्षों से भाजपा उसे अस्थिर करने का प्रयास कर रही है. यह किसके इशारे पर किया जा रहा है.
केंद्र से मिलने वाली सहायता पर रोड़ा अटकाने का आरोपः कांग्रेस के झारखंड प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे ने कहा कि केंद्र सरकार से राज्य सरकार को जो सहायता प्रदान की जाती है उसे भाजपा की ओर से रोकने का काम किया जाता है. भाजपा जनता को मिलने वाली सुविधाओं से वंचित करती है. उन्हें प्रताड़ित करती है, लेकिन हम लोग उनका डटकर मुकाबला करेंगे और आने वाले 2024 के चुनाव में केंद्र की भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकने का काम करेंगे. इसकी जगह लोकतांत्रिक मूल्यों पर आधारित सरकार को बहाल करेंगे.
पार्टी कार्यकर्ताओं को घर-घर तक पहुंचने का दिया निर्देशः अविनाश पांडे दुमका में कांग्रेस के जय भारत सत्याग्रह और पार्टी के जिला स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में भाग लेने आए थे. उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि आप घर-घर तक पहुंचे और लोगों को कांग्रेस की नीतियों और आगामी कार्यक्रमों की जानकारी दें. साथ ही केंद्र की जो मोदी सरकार है उनकी विफलताओं के बारे में भी बताएं. राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से जो सवाल किए हैं, वह बिल्कुल जायज है पर इससे घबराकर उनपर कारवाई की गई. उनकी सदस्यता समाप्त कर दी गई. ये सवाल सीधे जनता के हितों से जुड़े हुए हैं. आप इन बातों को लोगों को बताएं.