दुमका: कुशमाहा पंचायत अंतर्गत बाराटांड से भालसुमिहा गांव तक जाने वाली सड़क काफी जर्जर हो गई है. ऐसे में लोगों को आने-जाने में काफी परेशानी होती है. ग्रामीणों ने प्रशासन, सांसद, मंत्री से भी सड़क मरम्मती को लेकर फरियाद लगाई है, लेकिन अब तक सड़क की मरम्मत नहीं की गई है. बताते चलें कि कई गांवों से जुड़ने वाली इस महत्वपूर्ण सड़क के खस्ताहाल होने से ग्रामीणों को आवागमन में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है.
ये भी पढ़ें-दिसंबर से शुरू होगा सिंदरी खाद कारखाने में उत्पादन, 1,500 से ज्यादा लोगों को मिलेगा रोजगार
लिखित आवेदन से भी नहीं बनी बात
जनप्रतिनिधियों से लेकर अधिकारियों तक कई बार ग्रामीणों ने लिखित आवेदन देकर सड़क की मरम्मती की गुहार लगाई है. बावजूद इसके इस बदहाल सड़क की मरम्मती नहीं हो पायी. ग्रामीणों ने बताया कि भलसुमिया से बाराटांड़ तक की सड़क पर सालों पहले पत्थर बिछाए गए थे, जो जगह-जगह से उखड़ गए. सड़क काफी खराब हो चुकी है और लोगों को पैदल चलने में भी परेशानी हो रही है.
ये भी पढ़ें-रांची यूनिवर्सिटी की प्रोफेसर ममता केरकेट्टा निलंबित, लेक्चरर घोटाले में हुई है गिरफ्तारी
दुमका के जरमुंडी प्रखंड क्षेत्र में भालसुमिहा गांव तक जाने वाली सड़क जर्जर निवर्तमान मुखिया ने क्या कहा
पंचायत की निवर्तमान मुखिया नवमी टुडू ने बताया कि इस सड़क से होकर कई गांव के लोग बैंक और हटिया बाजार जाने के लिए आते हैं. साथ ही भलसुमिया स्थित दूबे बाबा नाग मंदिर में श्रद्धालुओं का अक्सर आना जाना लगा रहता है. पथरीली सड़क होने के कारण लोगों का इस पथ पर चलना दूभर हो गया है. पंचायत स्तर से इस सड़क को बनवाना संभव नहीं है. उन्होंने विभागीय स्तर से इस सड़क की मरम्मती की मांग की है.