दुमका:मसानजोर थाना क्षेत्र के चिताडीह गांव के समीप एक ट्रक और बाइक की टक्कर हो गई, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई. वहीं दो युवक घायल हुए. घटना में मृत व्यक्ति पिता है, जबकि दोनों घायल उसके बेटे हैं. तीनों एक ही बाइक पर सवार थे. पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है.
ट्रक और बाइक की टक्कर
मसानजोर की ओर से अलोधन हांसदा अपने पुत्र जितलाल हांसदा और जनातन हांसदा के साथ अपने घर मसलिया थाना क्षेत्र के सिंदूरपूर से शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के लांगोपहाड़ी जा रहा था. तभी दुमका की ओर से आ रही खाली ट्रक डब्लू से सीधी टक्कर हो गई, जिससे तीनों पिता पुत्र एक पुलिया मे गिर गए.
इसे भी पढ़ें-दुमका में सड़क हादसे में 1 युवक की मौत, एक घायल